मांसपेशीय विकलांगता के लिए व्हील-चेयर हेतु निःशुल्क आवेदन 6 नवम्बर तक

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मांसपेशीय विकलांगता के लिए व्हील-चेयर हेतु निःशुल्क आवेदन 6 नवम्बर तक

डीडवाना (kalamkala.in)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ‘‘मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रोफी) पीड़ित विशेष योग्यजनों को व्हीलचेयर क्रय हेतु सहायता योजना 2024’’ का शुभारंभ किया गया है। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि योजना के अन्तर्गत मांसपेशीय दुर्विकास से पीड़ित विशेष योग्यजनों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्हील चेयर क्रय हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। यह योजना 1 अक्टुबर से शुरू हुई है। इच्छुक पात्र विशेष योग्यजन 7 नवंबर को सायं 6 बजे तक निःशुल्क निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाईन आवेदन जिला कार्यालय डीडवाना-कुचामन में जमा करवा सकते है।
किसी भी प्रकार के मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला (40 से 79 प्रतिशत) तथा नीला (80 प्रतिशत या इससे अधिक) दिव्यांग प्रमाण-पत्र धारक विशेष योग्यजन, जो राजस्थान का मूल निवासी हो, इस योजनान्तर्गत आवेदन कर सकता है। योजनान्तर्गत व्हील-चेयर अनुमत करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर प्राधिकृत अधिकारी होंगें। जिला अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आवश्यक सहयोग करेंगें। चयन समिति द्वारा चयनित आवेदकों की सूची निदेशालय विशेष योग्यजन को स्वीकृति के लिए भिजवायी जायेगी एवं निदेशालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक पॉवर व्हील चेयर की फर्म का चयन (निविदा द्वारा) कर ई-वाउचर के माध्यम से अधिकतम सहायता राशि 1 लाख रूपये तक लाभान्वित किया जायेगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements