लाडनूं में मेड़तियान सिलावट के प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 20 अक्टूबर को,
पुरानी ऊन मिल के पीछे लगाए गए शामियाने, 200 वालंटियर्स की रहेगी निगरानी व्यवस्था
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। विवाह समारोहों में होने वाले फालतू के खर्चों पर अंकुश लगाने और बढती होड़ को नियंत्रण करने के लिए सामुहिक विवाह समारेाहों को प्रोत्साहन दिए जाने की प्रवृति समाज के बढने लगी है। यहां मेडतियान सिलावट समाज संस्था के तत्वावधान में 20 अक्टूबर को लाडनूं का प्रथम सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें सिलावट समाज के 31 जोड़ों को सामुहिक रूप से निकाह पढ़ाई जाएगी। मेड़तियान सिलावट समाज के अध्यक्ष मोहम्मद ज्यान बल्खी ने बताया कि जसवंतगढ रोड पर स्थित पुरानी ऊन मील के पीछे ग्राउंड में सम्मेलन से जुड़ा पंडाल व शामियाना तैयार किया जा रहा है इस शामियाने में वर-वधु पक्ष के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था तैयार की गई है। बाहर से आने वाले मेहमानों के विश्राम स्थल एवं निकाहगाह के साथ यहां खाने का इंतजाम भी किया गया है। विवाह परिसर में अलग-अलग काउंटर के लिए अलग-अलग टीमों को दायित्व सौंपे गए हैं। इस अवसर पर कुल 200 स्वयंसेवक सुरक्षा एंव पार्किंग व्यवस्था की निगरानी में लगाए गए हैं। इसके अलावा सभी वॉलंटियर्स पर उनकी पूरी मॉनिटरिंग के लिए एक दर्जन ग्रुप हेड तैयार किए गए हैं। कार्यक्रम में सिलावट समाज के आलावा जनप्रतिनिधि, अन्य समाजों के अध्यक्ष एंवंगणमान्य जन सहित करीब 8 हजार लोग शामिल रहेंगे।
