राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन 22 अक्टूबर को डीडवाना में, होगी क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने वाली संभावना की तलाश,
जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने लाडनूं में ली बैठक
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने बुधवार को यहां पंचायत समिति सभागार में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट बैठक में बताया कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में उपखण्ड क्षेत्र के प्रवासी उद्योगपतियों और लोकल इन्वेस्टर को आमंत्रित किया जाए और निवेश को बढ़ावा दिया जाए। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में अधिकाधिक उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संघों की भागीदारी हो, ताकि जिले में निवेश होने से औद्योगिक गति को संबल मिले। जिला कलक्टर सैन ने कहा कि उद्योग विभाग के अधिकारी व्यापार संघों, संगठन एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक कर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को इन्वेस्टर मीट के लिए आमंत्रित करें। इसी के साथ शिक्षा, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर निकाय सहित सेवा प्रदाता विभागों के अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों एवं निवेशकों से संपर्क कर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में उन्हें आमंत्रित करें। इसके लिए अधिकारी संभावित इन्वेस्टमेंट को देखें और प्रपोजल तैयार रखें। उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाला राइजिंग इन्वेस्टर मीट अच्छे माहौल में संपन्न हो तथा औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों व निवेशकों को कार्यक्रम की समुचित जानकारी हो। कार्यक्रम के लिए उद्योगपतियों को फैसिलिटेट करें तथा उद्योगपतियों एवं निवेशकों से इन्वेस्टर मीट में उनके विचार सुनें तथा क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने वाली संभावना को देखें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित उद्योगपतियों से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट को लेकर सुझाव जाने।