अपराधी हुए चौकन्ने, नागरिकों को मिलेगी राहत, सीआई राजेश कुमार ने संभाला लाडनूं पुलिस थाने का कार्यभार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अपराधी हुए चौकन्ने, नागरिकों को मिलेगी राहत,

सीआई राजेश कुमार ने संभाला लाडनूं पुलिस थाने का कार्यभार

लाडनूं (kalamkala.in)। अब लाडनूं थाना क्षेत्र की समस्त कानून व्यवस्था का जिम्मा नए पदस्थापित सीआई राजेश कुमार डूडी के हिस्से रहेगा। गुरुवार को उन्होंने यहां पुलिस थाने में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। सीआई डूडी ने कार्यभार संभालते ही पुलिस थाने की गंभीर अपराधों की पेंडिंग फाईलें टटोलनी शुरू कर दी। वे क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के अपराधियों पर अंकुश और उनमें भय का संचार करने तथा आम आदमी को निर्भीक होकर बिना किसी बिचौलिए के सीधे अपनी बात पुलिस तक पहुंचाने के लिए बेखौफ बनाने के माहौल के लिए उनके प्रयास उनके मनोबल को देखते हुए निश्चित ही फलीभूत होंगे। सीआई डूडी अपने डीडवाना-कुचामन जिले के लिए नया नाम नहीं है। इन्होंने नजदीक के डीडवाना और उसके बाद मकराना जैसे पुलिस थानों में अपनी सेवाएं देकर अपनी छाप छोड़ी है। अब लाडनूं में वे अपने पुलिसिंग कौशल से कुछ नया अवश्य करके दिखाएंगे, ऐसी उम्मीद लोगों में बनी हुई है। लाडनूं पुलिस थाने में लम्बे समय से सीआई का पद रिक्त चल रहा था और थाने का प्रभार एसआई के भरोसे पर था। अब सीआई के रूप में राजेश कुमार के आने से अपराधी चौकन्ने हुए हैं और आम नागरिकों ने राहत महसूस कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements