लाडनूं में छात्रा वर्ग जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ 18 अक्टूबर को
लाडनूं (kalamkala.in)। 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक (17 व 19 वर्षीय) छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन लाडनूं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने जा रहा है। यह एथलेटिक्स प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 22 अक्टूबर तक पूरी होंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे और समापन समारोह 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्थानीय डॉ. एस. आर. गुहराय स्टेडियम में किया जाएगा।
