फर्जी डिग्री, मार्कशीट बनाने वाला गिरोह पकड़ा, एक कोचिंग संस्थान और ई-मित्र संचालक के दफ्तर पर छापेमारी में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट्स जब्त कर तीन आरोपी किए गिरफ्तार

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

फर्जी डिग्री, मार्कशीट बनाने वाला गिरोह पकड़ा, एक कोचिंग संस्थान और ई-मित्र संचालक के दफ्तर पर छापेमारी में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट्स जब्त कर तीन आरोपी किए गिरफ्तार

जयपुर (kalamkala.in)। फर्जी डिग्री व मार्कशीट बनाने वाले एक गिरोह को जयपुर पुलिस ने पकड़ा है। गुरुवार को जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक कोचिंग संस्थान और ई-मित्र संचालक के दफ्तर पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री और मार्कशीट जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रताप नगर स्थित ‘यूनीक एजुकेशन कंसलटेंसी’ और ‘एसएसआईटी सेंटर’ में तलाशी के दौरान कई फर्जी डिग्रियां, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, किरायेनामे, चेक बुक, क्रेडिट कार्ड आदि बरामद किए। तलाशी के दौरान जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, मणिपाल एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन के फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए। पुलिस ने तीन आरोपी विकास मिश्रा, सत्नारायण शर्मा औऱ विकास अग्रवाल को हिरासत में लिया है। तीनों आरोपी ई-मित्र व कोचिंग संस्थान की आड़ में बिना परीक्षा फर्जी डिग्रियां दिलाते थे। पुलिस ने बताया कि छापेमारी में पीजीडीसीए की 96 मार्कशीट, ग्रेजुएशन इन कंप्यूटर साइंस का डिप्लोमा 7, योगा थेरेपी में पीजी डिप्लोमा 66, डिप्लोमा इन योगा 31, बीएससी सीबीजेड की मार्कशीट 17, बीसीए की मार्कशीट 18, बीएससी की मार्कशीट 42, बीकॉम की मार्कशीट 30, एमबीए की 12 मार्कशीट और एमसीए की 6 मार्कशीट मिली है। पुलिस को मौके पर फर्जी किरायानामा, चेक बुक, शपथ पत्र, बैंक पासबुक आदि भी बरामद हुए है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वी गौतम ने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों की युनिवर्सिटी व निजी संस्थाओं से जुड़े फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। मामले में आगे जांच जारी है।
kalamkala
Author: kalamkala

Advertisements

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

विवाहेत्तर अवैध सम्बंधों के कारण हुई प्रभुराम की हत्या, उसे कार सहित जलाकर मिटाए गए सबूत, बल्दू के प्रभुराम को पत्नी ने ही फोन कर बुलाया और उसका आना ही बना उसकी मौत का कारण, पुलिस ने मात्र 48 घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुर्म कबूल करवाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements