बाकलिया हत्याकांड प्रकरण में वारदात के मौके पर फिर पहुंची एफएसएल टीम, बाईक की जांच भी की, हत्यारों के शीघ्र खुलासे की उम्मीद बंधी, पुलिस जांच में आई तेजी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बाकलिया हत्याकांड प्रकरण में वारदात के मौके पर फिर पहुंची एफएसएल टीम, बाईक की जांच भी की,

हत्यारों के शीघ्र खुलासे की उम्मीद बंधी, पुलिस जांच में आई तेजी

लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती बाक़लिया ग्राम में युवक ओमप्रकाश सारण की हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले में तीन सप्ताह के बाद भी नही पुलिस क़ो कोई पुख्ता सुराग नहीं लग पाया। अब पुलिस जांच दल ने दूसरी बार एफएसएल टीम को सबूत जुटाने और पुख्ता ताईद करने के लिए यहां बुलाया। बीकानेर से आई इस एफएसएल टीम के साथ नागौर की एफएसएल टीम भी साथ रही। इस सयुंक्त टीम ने हत्या के घटनास्थल व मृतक की बाईक का जायजा लेकर उनसे साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और सीआई राजेश कुमार डूडी भी साथ रहे। पुलिस जांच में तेजी आई है और अब शीघ्र ही हत्यारों का खुलासा होने की उम्मीद बंधी है।

गत 25 सितम्बर को मिली थी बाकलिया के पास युवक की लाश

गौरतलब है कि लाडनूं के बाकलिया में 25 वर्षीय युवक ओमप्रकाश सारण जाट की सनसनीखेज हत्या का मामला गत 25 सितम्बर को सामने आया, जब लाडनूं डीडवाना रोड हाईवे पर बाकलिया भैंस प्रजनन केन्द्र के पास झाड़ियों में उसका युवक का शव मिला । शव से कुछ ही दूरी पर मृतक की मोटर साइकिल पड़ी थी। मृतक का मोबाइल गायब था। उसका लैपटॉप वहीं था‌। शव मिलने से कुछ ही दूरी पर मिट्टी पर खून भी गिरा हुआ देखा गया। उसी समय नागौर से एफएसएल टीम वहां पहुंच गई थी और वारदात स्थल की पूरी जांच की थी। इस मामले को लेकर परिजनों व अन्य लोगों ने मोर्चरी के समक्ष धरना भी दिया, जिससे दो दिन बाद पोस्टमार्टम करवाया जा सकता। करीब 15 दिन बाद फिर लोगों ने परिजनों के साथ डीडवाना में एसपी आफिस के समक्ष धरना भी दिया था‌। पुलिस ने तब 15 दिनों में मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया था।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements