लाडनूं : चाय की थड़ी लगाने वाले महिला-पुरुष ने पंचायत समिति क्वार्टर में घुस चुराए जेवरात, पुलिस कर रही है मामले की जांच
लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े यहां पंचायत समिति क्वार्टर में रहने वाली एक महिला के कुछ ही देर के लिए घर से बाहर की तरफ काम के लिए रहते हुए घर के अंदर घुस कर क्वार्टर के सामने चाय की थड़ी लगाने वाले ने ही सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर डाला। उन्हें देखने और आवाज देने पर वे गहनों की थैली लेकर भाग गए। बाद में बात करने पर गहने लौटाने का वादा किया, लेकिन लौटाए नहीं। इस सम्बन्ध में प्राप्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दर्ज हुई है यह रिपोर्ट
इस मामले की रिपोर्ट लिछमा (30) पत्नी मुलाराम जाट निवासी कठौती जिला नागौर हाल- पंचायत समिति क्वार्टर नं. 2 लाडनूं में रहने वाली ने पुलिस में दर्ज करवाई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 अक्टूबर को वह अपने आवास के बाहर काम कर रही थी। वह वापस घर के सामने वाले दरवाजे से अन्दर घुसी, तो संतोष व उसका पति कुलदीप घर से पीछे वाले दरवाजे से बाहर निकलते नजर आये। संतोष के हाथ में उसके गहनों की थैली थी। उनको आवाज लगाई तो संतोष व कुलदीप वहां से भाग गए। घर के अन्दर जाकर उसने अपने गहने चैक किए, तो वे गायब मिले। इन गहनों में पैडल सोने का, पता कनोता, सोना का झुमरिया, कपोता सोने का, एक सूत पतड़ीसुदा सोने का, एक अंगुली की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठियां, दो पैर की बिछुड़ी, एक गले का सोने का लोकेट आदि थे, जो नहीं मिले। यह चोरी करने वाले संतोष व कुलदीप, उनके क्वार्टर के सामने चाय की थडी लगाते हैं। उनसे संपर्क किया तो दो-तीन दिन तक वे गहने वापस देने का दिलासा देते रहे, लेकिन उन्होंने गहने नहीं लौटाए। पुलिस ने मामला धारा 303 (2) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल रोशन लाल मीणा को सौंपी गई है।
