लाडनूं : चाय की थड़ी लगाने वाले महिला-पुरुष ने पंचायत समिति क्वार्टर में घुस चुराए जेवरात, पुलिस कर रही है मामले की जांच

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं : चाय की थड़ी लगाने वाले महिला-पुरुष ने पंचायत समिति क्वार्टर में घुस चुराए जेवरात, पुलिस कर रही है मामले की जांच

लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े यहां पंचायत समिति क्वार्टर में रहने वाली एक महिला के कुछ ही देर के लिए घर से बाहर की तरफ काम के लिए रहते हुए घर के अंदर घुस कर क्वार्टर के सामने चाय की थड़ी लगाने वाले ने ही सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर डाला। उन्हें देखने और आवाज देने पर वे गहनों की थैली लेकर भाग गए। बाद में बात करने पर गहने लौटाने का वादा किया, लेकिन लौटाए नहीं। इस सम्बन्ध में प्राप्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दर्ज हुई है यह रिपोर्ट

इस मामले की रिपोर्ट लिछमा (30) पत्नी मुलाराम जाट निवासी कठौती जिला नागौर हाल- पंचायत समिति क्वार्टर नं. 2 लाडनूं में रहने वाली ने पुलिस में दर्ज करवाई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 अक्टूबर को वह अपने आवास के बाहर काम कर रही थी। वह वापस घर के सामने वाले दरवाजे से अन्दर घुसी, तो संतोष व उसका पति कुलदीप घर से पीछे वाले दरवाजे से बाहर निकलते नजर आये। संतोष के हाथ में उसके गहनों की थैली थी। उनको आवाज लगाई तो संतोष व कुलदीप वहां से भाग गए। घर के अन्दर जाकर उसने अपने गहने चैक किए, तो वे गायब मिले। इन गहनों में पैडल सोने का, पता कनोता, सोना का झुमरिया, कपोता सोने का, एक सूत पतड़ीसुदा सोने का, एक अंगुली की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठियां, दो पैर की बिछुड़ी, एक गले का सोने का लोकेट आदि थे, जो नहीं मिले। यह चोरी करने वाले संतोष व कुलदीप, उनके क्वार्टर के सामने चाय की थडी लगाते हैं। उनसे संपर्क किया तो दो-तीन दिन तक वे गहने वापस देने का दिलासा देते रहे, लेकिन उन्होंने गहने नहीं लौटाए। पुलिस ने मामला धारा 303 (2) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल रोशन लाल मीणा को सौंपी गई है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements