लाडनूं के मेड़तियान सिलावट की प्रदेश स्तरीय पहल की हुई सर्वत्र सराहना, लाडनूं में विशाल भव्य आयोजन में पढ़ी 31 जोड़ों ने सामुहिक निकाह, नवदम्पतियों में हर्ष रहा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के मेड़तियान सिलावट की प्रदेश स्तरीय पहल की हुई सर्वत्र सराहना,

लाडनूं में विशाल भव्य आयोजन में पढ़ी 31 जोड़ों ने सामुहिक निकाह, नवदम्पतियों में हर्ष रहा

अबू बकर बल्की, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं में पहली बार यहां के मेड़तिया सिलावटों ने शादी-विवाह में निरर्थक रस्मों व फिजूल खर्ची को हटाने और आदर्श शादी सम्पन्न करवाने के लिए अपने समाज के बच्चों की सामुहिक शादी की पहल करते हुए पूरे प्रदेश के समाज के दूल्हे-दुल्हनों की निकाह केज्ञभव्य समारोह का आयोजन सम्पन्न किया। इसे लेकर लाडनूं शहर के सभी लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। स्थानीय मेडतियान सिलावट समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में समाज का यह प्रदेशस्तरीय सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामुहिक विवाह सम्मेलन में शहर काजी सैयद मोहम्मद मदनी अशर्फी एवं मौलाना शेख मोहम्मद साबिर सल्फी ने 31 जोड़ों को इस्लामिक रीति-रिवाज से निकाह पढ़ाई। कार्यक्रम का आरम्भ हाफिज मोहम्मद जावेद बल्खी ने तिलावते कुरान से किया।

विभिन्न संगठनों ने किया आयोजकों का सम्मान 

समारोह में इस सामाजिक पहल में अग्रणी रहने और समस्त जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन के लिए लखारा समाज, अवामी इत्तेहाद मजलिस, रॉयल इंटीरियर डेकोर व छीम्पा समाज व माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन द्वारा लाडनूं मेड़तियान सिलावट समाज के अध्यक्ष मोहम्मद ज्यान बल्खी, उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, सचिव मोहम्मद रफ़ीक, कोषाध्यक्ष मेहबूब आलम, दिलावर हुसैन, मीडिया प्रभारी अबू बकर बल्खी व पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र भेंट कर साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मेलन में ठाकुर करणी सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और इस समारोह को अन्य समाजों के लिए प्रेरणादायक बताया। शेख साबिर सल्फी व शहर काजी सैयद मोहम्मद मदनी ने मेड़तियान सिलावट समाज की इस पहल के लिए प्रशंसा की। अन्य विभिन्न वक्ताओं ने इस आयोजन को मेड़तिया सिलावट समाज की अनुकरणीय पहल बताया और कहा कि इससे सामाजिक बुराइयों में खत्म करने में सहयोग मिलेगा।

नव दम्पतियों को मिला महत्वपूर्ण लोगों का आशीर्वाद 

समारोह में थानाधिकारी राजेश डूडी, ठाकुर करणी सिंह राठौड़, सूबेदार सुरजाराम भाकर, एडवोकेट गोविंद सिंह कसुंबी, असलम मौलानी, बाबूलाल लखारा, पुसे खान, पीसीसी सदस्य शौकत खान, शिक्षक नेता नानूराम गोदारा, हंसराज सोनी, हनुमानमल जांगिड़, मजीद लंगा, इंसाफ खान, फखरुद्दीन गौरी, अयूब छीम्पा, मनीष राजपुरोहित, सज्जन जांगिड़, द्वारका प्रसाद पारीक, समाजसेवी नियाज खान, हाकम अली खान, मोहम्मद शकील अध्यक्ष मुस्लिम एज्यूकेशनल वेलफ़ेयर सोसायटी कुचामन सिटी सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के पदाधिकारी व गणमान्य लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements