लाडनूं में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का जिला शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को भूतोड़िया स्कूल में, उद्घाटन सत्र में आज जिले के अधिकारी और महत्वपूर्ण व्यक्तियों का रहेगा जमावड़ा 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का जिला शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को भूतोड़िया स्कूल में,

उद्घाटन सत्र में आज जिले के अधिकारी और महत्वपूर्ण व्यक्तियों का रहेगा जमावड़ा 

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का डीडवाना-कुचामन जिले का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका उमा विद्यालय लाडनूं में आयोजित होगा। ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे ठाकुर करणीसिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी डीडवाना (माध्यमिक) सुरेन्द्रसिंह शेखावत करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूं के प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ‘शक्तिसुत’ व पर्यवेक्षक सुरेश सिंह चौहान होंगे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के पूर्णकालिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद दाधीच, एसडीएम मिथलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओड़ींट, मुख्य ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणु शर्मा, आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, व्यवसायी रतनलाल अग्रोया, लाडनूं चैम्बर आफ कामर्स के संयोजक सुशील पीपलवा, सीबीईओ अशोक राव, सीबीईओ डीडवाना उपासना पारीक, सीबीईओ कुचामन जगदीश राय, एसीबीईओ डीडवाना मनोज मिश्रा, एसीबीईओ लाडनूं रामचन्द्र भाटी, एसीबीईओ मकराना रविन्द्र राठौड़, सूरजमल भूतोड़िया राबाउमावि के प्रधानाचार्य जयनारायण रैगर, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा, राउमावि मंगलपुरा प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, राउमावि सांवराद प्रधानाचार्य चन्द्रसिंह राठौड़ आदि होंगे। संघ के मंत्री प्रवीण शर्मा ने बताया शुक्रवार को सम्मेलन का समापन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीबीईओ लाडनूँ रामचन्द्र भाटी होंगे। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश सोलंकी करेंगे। 

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements