लाडनूं में दीपावली एक नवम्बर को व अन्नकूट 2 नवम्बर को मनाए जाने का निर्णय,
शहर के एक दर्जन पंडितों ने बैठक कर विभिन्न पंचांगों के आधार पर बनाया अपना मत
लाडनूं (kalamkala.in)। दीपावली और लक्ष्मी पूजन को लेकर चल रहे विवाद को ध्यान में रखते हुए लाडनूं शहर के एक दर्जन ज्योतिर्विद पंडितों ने एक बैठक करके गहन विचार-विमर्श के बाद तय किया है कि लाडनूं में दीपावली का पर्व 1 नवम्बर को मनाया जाए। अन्नकूट 2 नवम्बर को रखा जाए। यहां पहली पट्टी स्थित भैया बगीची मंदिर में शुक्रवार को हुई इस बैठक में प्रमुख पंडितों ने एकत्र होकर निर्णय सिंधु और धर्म सिंधु पंचांगों के मतानुसार निर्णय किया कि इस बार वर्ष 2024 ईस्वी की दीपावली 1 नवंबर 2024 (कार्तिक अमावस्या) को ही मान्य होगी। वहीं अन्नकूट 2 नवंबर 2024 को रखा गया है। इस चिंतन व विमर्श में पंडित परमेश्वर बोरायडा, विनोद दौलावत, मनोज कुमार शर्मा, श्याम सुंदर सूंठवाल, विकास शर्मा, संत कुमार बोरायडडा, प्रदीप पुजारी, महावीर प्रसाद दाधीच, नरेंद्रकुमार दाधीच, प्रमोद शर्मा, श्याम सुंदर पुजारी, रमेश शर्मा, मुरारी शर्मा आदि मौजूद रहे।
