लाडनूं में दो दिन बंधक बनाकर लूटपाट, मारपीट और बैंक से अवैध लेनदेन करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की मिलीभगत का आरोप, पीड़ित दलित व्यक्ति ने किया एडिशनल डीजी के पास की शिकायत, मामले की जांच निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में दो दिन बंधक बनाकर लूटपाट, मारपीट और बैंक से अवैध लेनदेन करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की मिलीभगत का आरोप,

पीड़ित दलित व्यक्ति ने किया एडिशनल डीजी के पास की शिकायत, मामले की जांच निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं में हुए गंभीर अपराध को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से गत 28 सितम्बर को दर्ज एफआईआर में अब तक पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर पीड़ित तोलाराम नायक ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सिविल राईटस) जयपुर को पत्र लिख कर अपनी एफआईआर नंबर 249/24 पुलिस थाना लाडनूं के प्रकरण की जांच व अनुसंधान सही व निष्पक्ष उच्च अधिकारी से करवाने तथा मुल्जिमान की गिरफ्तारी करवाने की मांग की गई है। साथ ही पुलिस पर मुलजिमानों से मिलीभगत करने एवं पीड़ित को गुमराह रखने के आरोप भी लगाए हैं। पत्र में मुलजिमानों व पुलिस पर धमकाने, राजीनामे का दबाव डालने के कारण उसे व परिवार को नुकसान पहुंचाने का अंदेश जताया गया है। गौरतलब है कि करीब 8-10 लोगों द्वारा उसे लाडनूं में हाईवे पर तिरपाल गोदामों के पास शराब ठेके के पीछे एक मकान में दो दिनों तक बंधक बनाए रखने, उसे पिस्तौल दिखा कर उसके बैंक खाते से जबरन करीब 10 लाख रूपयों का लेनदेन करने एवं उसका मोबाईल क्षतिग्रस्त कर देने, रूपए छीन लेने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। पत्र की प्रतियां एडिशनल डीजी के अलावा आईजी अजमेर, अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री आदि को भी भिजवाई गई है।

बड़ी गैंग से जुड़े और राजनीतिक पहुंच वाले हैं आरोपी

पीड़ित तोलाराम पुत्र पेमाराम जाति नायक निवासी बालेरा तहसील बीदासर, जिला चूरू ने अपने पत्र में लिखा है कि उसने पुलिस थाना लाडनूं में एफआईआर सं. 249/2024 अन्तर्गत धारा 318 (4), 140(3), 303 (2) 127 (2), 189 (2) भारतीय न्याय संहिता एवं 3 (1) (आर), 3 (1) (एस). 3 (2) (वीए) अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम में दर्ज करवाई थी, जिसमें अनुसंधान अधिकारी द्वारा मुल्जिमान से मिलीभगत करते हुए उसको बचाने, अवैध सांठगांठ के कारण पीड़ित को गुमराह करने और मुल्जिमानों को गिरफ्तार नहीं करके गुपचुप रूप में इस मामले पर एफआर लगा कर न्यायालय में आरोप पत्र पेश करने की फिराक में पुलिस लगी हुई है। पत्र में बताया गया है कि 28 सितम्बर को दर्ज हुई इस एफआईआर में हो रही जांचव कार्रवाई के बारे में पूछताछ करने पर अनुसंधान अधिकारी उल्टा पीड़ित को ही डरा-धमका रहे हैं एवं उस पर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। इधर मुल्जिमान भी आयेदिन पीड़ित पक्ष व उसके परिवार को डरा-धमका कर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। वे उसे खुलेआम धमकिया दे रहे है कि पुलिस से उन्होंने सांठगांठ कर ली है, तुम्हारी एफआईआर का कुछ नहीं बंटेगा। मुल्जिमान राजनैतिक पहुंच वाले व्यक्ति हैं तथा विधायक के नजदीकी होने के साथ ही बड़ी गैंगो से जुड़े हुये लोग हैं और जो अवैध कार्यो में लिप्त हंै। इन कारणो ंसे पीड़ित को अनुसंधान अधिकारी से न्याय की कोई उम्मीद नहीं रही है। उसने पत्र में इस प्रकरण की जांच अन्य ईमानदार व निष्पक्ष उच्च अधिकारी से करवाने की मांग की है। साथ ही लिखा है कि यदि समय रहते मुलजिमानों की गिरफतारी नहीं की जाती है तो वे उसे व उसके परिवार को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचा सकते है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements