लाडनूं उपखंड क्षेत्र के समस्त सरकारी कार्यालयों में ली गई राष्ट्रीय एकता की सामुहिक शपथ
लाडनूं (kalamkala.in)। सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर यहां उपखंड कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में एसडीएम कार्यालय के साथ ही तहसील कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की निर्धारित शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में तहसीलदार गौरव पूनिया ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण अवकाश को देखते हुए मंगलवार को ही उपखंड कार्यालय और उपखंड क्षेत्र के समस्त सरकारी कार्यालयों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाकर सभी राजकीय कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।उपखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार गौरव पूनिया, नायब तहसीलदार हेतराम सारण सहित उपखंड एवं तहसील कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
