कलक्टर पुखराज सेन ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक, खनन, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर व उप पंजीयन के अधिकारियों से जानकारी लेकर दिए जरूरी निर्देश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कलक्टर पुखराज सेन ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक,

खनन, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर व उप पंजीयन के अधिकारियों से जानकारी लेकर दिए जरूरी निर्देश

लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलक्टर पुखराज सैन द्वारा राज्य सरकार के राजस्व अर्जन वाले विभागों के सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर उन्हें आवंटित लक्ष्यों की प्रगति एवं अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई एवं वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में जिले के परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, खनिज विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई एवं अवैध खनन के संबंध में समीक्षा की जाकर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वसूली एवं कुर्की के शेष प्रकरणों में वे शीघ्र कार्यवाही करते हुए वसूली पूरी करें। वाणिज्यिक कर अधिकारी मकराना को निर्देश प्रदान किए गए कि खनन विभाग के रॉयल्टी ठेकेदारों के रिटर्न के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाकर संबंधित से नियमानुसार जीएसटी जमा कराया जाना सुनिश्चित करावें।
खनिज अभियंता मकराना/नागौर को निर्देश प्रदान किए गए कि अवैध खनन के संबंध में अधिकाधिक कार्रवाई करने एवं बकाया प्रकरणों में वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उप पंजीयक डीडवाना-कुचामन को रिको औद्योगिक क्षेत्र राजास एवं परबतसर में भूखण्ड आवंटियों के लीज/पट्टा निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। खनन विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण करने बाबत निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन हनुमान प्रसाद मीणा, खनिज अभियंता, मकराना जयपाल गोदारा, जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा, वाणिज्यिक कर विभाग अधिकारी मकराना बसंत कुमार उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements