कलक्टर पुखराज सेन ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक,
खनन, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर व उप पंजीयन के अधिकारियों से जानकारी लेकर दिए जरूरी निर्देश
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलक्टर पुखराज सैन द्वारा राज्य सरकार के राजस्व अर्जन वाले विभागों के सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर उन्हें आवंटित लक्ष्यों की प्रगति एवं अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई एवं वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में जिले के परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, खनिज विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई एवं अवैध खनन के संबंध में समीक्षा की जाकर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वसूली एवं कुर्की के शेष प्रकरणों में वे शीघ्र कार्यवाही करते हुए वसूली पूरी करें। वाणिज्यिक कर अधिकारी मकराना को निर्देश प्रदान किए गए कि खनन विभाग के रॉयल्टी ठेकेदारों के रिटर्न के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाकर संबंधित से नियमानुसार जीएसटी जमा कराया जाना सुनिश्चित करावें।
खनिज अभियंता मकराना/नागौर को निर्देश प्रदान किए गए कि अवैध खनन के संबंध में अधिकाधिक कार्रवाई करने एवं बकाया प्रकरणों में वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उप पंजीयक डीडवाना-कुचामन को रिको औद्योगिक क्षेत्र राजास एवं परबतसर में भूखण्ड आवंटियों के लीज/पट्टा निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। खनन विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण करने बाबत निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन हनुमान प्रसाद मीणा, खनिज अभियंता, मकराना जयपाल गोदारा, जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा, वाणिज्यिक कर विभाग अधिकारी मकराना बसंत कुमार उपस्थित रहे।
