रुडीप कार्मिकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली एकता और अखंडता की शपथ
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन तथा अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशन में और सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में सीवरेज परियोजना में कार्यरत कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। रुडिप के अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए सभी कार्मिकों और अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व को सुदृढ़ करें। यह राष्ट्रीय एकता दिवस भारत में सहअस्तित्व वाली विविध सांस्कृतिक, भाषाई और क्षेत्रीय पहचानों की याद दिलाता है, जो देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए एकता की आवश्यकता पर बल देता है। सहायक अभियंता रियाज अहमद ने सभी को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र की ताकत एकता में निहित है, हमें दुनिया भर में एकता का संदेश फैलाना होगा, ताकि इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया जा सके। रूडीप कैप के असलम खान ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी प्रण करें कि सभी लोग आपस मे मिलजुल कर रहें।
