रुडीप कार्मिकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली एकता और अखंडता की शपथ

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रुडीप कार्मिकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली एकता और अखंडता की शपथ

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन तथा अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशन में और सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में सीवरेज परियोजना में कार्यरत कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। रुडिप के अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश साहू ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए सभी कार्मिकों और अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व को सुदृढ़ करें। यह राष्ट्रीय एकता दिवस भारत में सहअस्तित्व वाली विविध सांस्कृतिक, भाषाई और क्षेत्रीय पहचानों की याद दिलाता है, जो देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए एकता की आवश्यकता पर बल देता है। सहायक अभियंता रियाज अहमद ने सभी को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र की ताकत एकता में निहित है, हमें दुनिया भर में एकता का संदेश फैलाना होगा, ताकि इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया जा सके। रूडीप कैप के असलम खान ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी प्रण करें कि सभी लोग आपस मे मिलजुल कर रहें।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements