लाडनूं में कम नहीं हो पाई चोरों की सक्रियता, रैली कर करते हैं सूने मकानों में हाथ साफ, परिवार किसी शादी में गया और पीछे से चोरों ने डेढ़ लाख नकद और 6-7 लाख के सोने-चांदी के आभूषणों को उड़ाया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में कम नहीं हो पाई चोरों की सक्रियता, रैकी कर करते हैं सूने मकानों में हाथ साफ,

परिवार किसी शादी में गया और पीछे से चोरों ने डेढ़ लाख नकद और 6-7 लाख के सोने-चांदी के आभूषणों को उड़ाया

लाडनूं (kalamkala.in)। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लम्बे समय से रह-रह कर चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। इन चोरियों के सीसी टीवी फुटेज में चोरों के दिखने के बावजूद और कुछ मामलों में तो नाम सामने आने पर भी पुलिस उनको दबोच पाने में नाकामयाब रही है। हाल ही में यहां स्टेशन रोड पर फिर एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों पर हाथ साफ कर डाला। ये चोर रैकी करके पहले सब पता करते हैं और जैसे ही मकान एक-दो दिन सूना रहता है, ये चोर अपनी कारस्तानी को अंजाम दे डालते हैं। पुलिस में इस वारदात की रिपोर्ट तो अवश्य दर्ज करवाई जाती है, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकल पाता है।


हाल ही की यह वारदात शहर के स्टेशन रोड पर राजकीय जौहरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास वार्ड सं.35 में स्थित पंचोलियों की बाड़ी में बसे इमरान पुत्र खुर्शीद के मकान में हुई। चोरों ने इनके घर को निशाना बनाया, जब यह परिवार किसी शादी में गया हुआ था, पीछे से चोरों ने ताले तोड़ कर अपना हाथ आजमा लिया। सभी परिवारजन बाहर शादी से जब वापस लौटे तो देखा कि घर में उनका सारा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में लगाई हुई स्टील की आलमारी के तालों को तोड़ या खोल डाला गया था तथा चोरों ने उनका सारा सामान निकाल कर बाहर बिखेर दिया था। चोरों ने घर में रखी लाखों की नकदी एवं लाखों के सोने के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर डाला था। यह सब देख कर परिवार हतप्रभ रह गया। घर में रखे हुए डेढ़ लाख रुपए नकद, एक सोने की कंठी, 2 झूमर, 2 अंगूठियां, 2 मंगलसूत्र से करीब 6 से 7 लाख रुपए का नुकसान इस चोरी में चोरों ने इस परिवार को पहुंचाना बताया गया है। चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर के पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। वारदात की रिपोर्ट पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि चोर दो से अधिक रहे होंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements