चोरी के प्रकरण में एक पखवाड़े बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने दिया ज्ञापन,
पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े हुई थी यह चोरी, रिपोर्ट में आरोपी नामजद और उनकी वीडियो रिकाॅर्डिंग भी मौजूद, पर कार्रवाई कुछ नहीं
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस के चोरियों के मामलों में खाली हाथ रहने को लेकर लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। यहां पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर सरकारी क्वार्टर में दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में दर्ज रिपोर्ट के नामजद होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर पीड़िता महिला ने यहां उपखण्ड मजिस्ट्रेट मिथलेश कुमार को ज्ञापन देकर पुलिस थाना लाडनूं में दर्ज एफ.आई.आर. नं 268/22.10.2024 में नामजद आरोपी होने के बावजूद और 15 दिन बीत जाने पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने को लेकर नाराजगी जताते हुए चोरों को पकड़ने और चोरी गए आभूषणों की बरामदगी करवाने की मांग की है। पीड़िता लिछमा (30) पत्नी मूलाराम जाट निवासी कठोती तहसील जायल हाल निवासी पंचायत समिति क्वाटर नं. 02 लाडनू ने अपने ज्ञापन में बताया है कि उसके लाडनूं स्थित घर से 19 अक्टूबर को संतोष पत्नी कुलदीप व कुलदीप जाट निवासीगण जसवन्तगढ़ ने उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए, जिन्हें उसने अपनी आंखों से देखा था। उनका पीछा करने पर वे मौके से भाग गये तथा बाद में घर जाने पर आरोपीगण ने उसके चुराये गये सोने-चांदी के आभूषण लौटाने का आश्वासन दिया था, जिसका वीडियो रिकॉर्ड भी सुरक्षित है। लेकिन, बाद में मुल्जिमान द्वारा उसके सोने-चांदी के आभूषण वापस देने से मना कर दिया। इस पर मुल्जिमान के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस प्रकरण में आरोपियों के नामजद होने के बावजूद लाडनूं पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। पुलिस ने आरोपियों को मात्र थाने में बुलाकर पूछताछ कर छोड दिया और उसके सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए जाने की दिशा में कुछ नहीं किया गया। पीड़िता ने लिखा है कि उसने थानाधिकारी से मुल्जिमान के विरुद्ध कार्यवाही कर आभूषण बरामद करने के लिए निवेदन करने पर बार-बार मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है, लेकिन आज 15 दिवस बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई व आभूषणों की बरामदगी नहीं की जा रही है।
