लाडनूं के मो. ज्यान बल्खी बने सिलावट समाज के प्रदेशाध्यक्ष, जोधपुर में हुए सर्वसम्मति से चुनाव, सिलावट समाज से बोर्ड के गठन की मांग सहित लिए विभिन्न निर्णय

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के मो. ज्यान बल्खी बने सिलावट समाज के प्रदेशाध्यक्ष,

जोधपुर में हुए सर्वसम्मति से चुनाव, सिलावट समाज से बोर्ड के गठन की मांग सहित लिए विभिन्न निर्णय

अबू बकर बल्खी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वैलफेयर संस्थान के अध्यक्ष पद पर लाडनूं के मो. ज्यान बल्खी को सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। संस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह चुनाव किया गया। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज अली शिवगंज की अध्यक्षता में जोधपुर में आयोजित इस बैठक में की गई नई कार्यकारिणीं के गठन में मोहम्मद शाहिद सिलावट को प्रदेश सचिव, जाकिर हुसैन को प्रदेश कोषाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया। इनके अलावा सिकन्दर अली गाड़ीवान जैसलमेर, आमीर खान, गयूर अहमद बल्खी, अम्मानुल्लाह खताई, मोइनुद्दीन सिलावट, अनवर हुसैन को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा दिलावर हुसैन, यासीन भुट्टा व हाजी मोहम्मद शरीफ को प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया। संस्थान का मुख्य सलाहकार अब्दुल वहीद खिलजी एवं सह सलाहकार मास्टर मोहम्मद सलीम को मनोनीत किया गया।

समाज हित के अनेक निर्णय भी लिए गए

बैठक के दौरान संस्थान को सुचारू रूप।से चलाने के लिये सर्वसम्मति से नियम बनाए गए। प्रदेश स्तरीय बैठक में आगामी दिनों में सिलावट समाज को एमबीसी में शामिल करवाने, सिलावट समाज बोर्ड का गठन करवाने के लिए प्रयास करने सहित शैक्षणिक संस्थान को बढ़ावा देकर समाज के विकास पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत तिलावते कुरआन से की गई। बैठक में लाडनूं, मकराना, जैसलमेर, ब्यावर, जोधपुर, भीलवाड़ा सहित प्रदेशभर से सिलावट समाज के मौजीज लोग शामिल हुए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements