लोढ़सर में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ
लाडनूं (kalamkala.in)। श्री बालाजी गौशाला रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन समस्त ग्रामवासियों की तरफ से 24 नवम्बर से ग्राम लोढ़सर में तंवरा रोड स्थित श्री बालाजी गौशाला में किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ ही मैच शुरू कर दिए गए। प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। उपविजेता को 11 हजार की राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। बेस्ट रेडर को 1100 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी तथा बेस्ट डिफेंडर को भी 1100 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
