शिकायत के बाद संभला प्रशासन- लाडनूं में विमुक्त, घुमंतू, अर्द्धघुमंतू लोगों को राहत व दस्तावेज बनाने के शिविरों के औचित्य पर उठे सवाल, फिर प्रशासन ने बदला अपना आदेश, अब शिविरों के स्थानों को बदला गया और वार्डों के भवनों में तय हुए शिविरों के स्थान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

शिकायत के बाद संभला प्रशासन-

लाडनूं में विमुक्त, घुमंतू, अर्द्धघुमंतू लोगों को राहत व दस्तावेज बनाने के शिविरों के औचित्य पर उठे सवाल, फिर प्रशासन ने बदला अपना आदेश,

अब शिविरों के स्थानों को बदला गया और वार्डों के भवनों में तय हुए शिविरों के स्थान

लाडनूं (kalamkala.in)। शहरी क्षेत्र लाडनूं में विमुक्त, घुमंतू, अर्द्धघुमंतू लोगों को राहत प्रदान करने के लिए उनके राशनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए आयोजित किए जाने वाले शिविरों को लाडनं में प्रत्येक वार्ड में उचित नजदीकी स्थान पर लगाने के बजाए समस्त 45 वार्डों के लिए एक ही स्थान डा. गुहराय स्टेडियम में शिविर लगाए जाने को लाडनूं प्रशासन की ओर से मात्र औपचारिकता पूरी करने वाला और सरकार की वास्तविक मंशा की अवेहलना मान कर की गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार ने संशोधित आदेश जारी करके इन शिविरों के स्थानों को बदला है। आदेश क्रमांक- विविध/2024/1370 दिनंाक 30.11.2024 द्वारा जारी इस संशोधन आदेश के अनुसार अब वार्ड सं. 10 से 12 के लिए जावा बास स्थित संत डालुगणि समाधि स्थल पर 2 दिसम्बर को, वार्ड सं. 13 से 15 के लिए नागौरी सिलावट पंचायत भवन मोखाजी के खेजड़े के पास 3 दिसम्बर को, वार्ड सं. 16 से 18 के लिए बड़ा बास ईदगाह में 4 दिसम्बर को, वार्ड सं. 19 से 21 के लिए राहूगेट के पास पुरानी महावीर स्कूल में 5 दिसम्बर को, वार्ड सं. 22 से 24 के लिए नगर पालिका भवन में 6 दिसम्बर को, वार्ड सं. 25 से 27 के लिए कमल चैक स्थित सैनी अतिथि भवन में 9 सितम्बर को, वार्ड सं. 28 से 30 के लिए सैनी अतिथि भवन में 10 दिसम्बर को, वार्ड सं. 31 से 35 के लिए नगर पालिका भवन में 11 दिसम्बर को, वार्ड सं. 36 से 40 के लिए डा. गुहराय स्टेडियम में 12 दिसम्बर को तथा वार्ड सं. 41 से 45 के लिए राजकीय भूतोड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय में 13 दिसम्बर को शिविर आयोजित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस सम्बंध में पूर्व में जारी आदेश और लगाए गए शिविरों की स्थिति को देखते हुए पार्षद राजेश भोजक ने इन शिविरों को मात्र खानापूर्ति करार दिया था। उन्होंने इस बाबत एसडीएम लाडनूं, जिला कलेक्टर डीडवाना और मुख्यमंत्री को ईमेल भेज कर शिकायत भी की थी। पार्षद भोजक ने लिखा था कि कि विमुक्त, घुमंतू अर्द्धघुमंतू लोगों के दस्तावेज बनवाने के लिए शहर के सभी वार्डों में शिविर लगवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश हैं, लेकिन लाडनूं प्रशासन द्वारा इसकी औपचारिक की जा रही हैं, लाडनूं में कुल 45 वार्ड हैं, फिर भी शिविर के लिए सभी वार्डों के लिए एक ही स्थान एस. आर. गुहराय स्टेडियम तय किया गया है, जबकि शहर के बहुत से वार्डों की इस स्टेडियम से दूरी 5 किलोमीटर से भी अधिक हैं, इसलिए प्रशासन राज्य सरकार के आदेश की पालना की केवल औपचारिकता मात्र करता दिखाई दे रहा है। जिन जातियों को इनका लाभ मिलना चाहिए, उनकी बस्तियां तो इस स्थान से बहुत दूरी पर हैं और दूरी के कारण उनका शिविर में आना कठिन हैं, दूसरी ओर प्रशासनद्वारा शिविर सम्बंधी सूचना केवल सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया से प्रसारित की जा रही है,ं जबकि जिन लोगों को इस शिविर से लाभान्वित होना है, उनमें से अधिकतर इन माध्यमों के संपर्क में ही नहीं हैं। इसलिए इस शिविर को लाडनूं शहर के सभी वार्डों में लगवाए और उन बस्तियों में तो विशेष रूप से लगवाए जाएं, जहां ऐसे लोगों के मकान व बस्तियां हैं तथा सरकारी तंत्र तथा अन्य माध्यम से इस शिविर में लाभांवित होने वाले लोगों तक सूचना पहुंचाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें और राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया अभियान सफल हो।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements