किसी भी उम्र में हो सकता है कैंसर, नियमित जांच करवाएं- डा. घोड़ावत, लाडनूं में कैंसर जागरूकता अभियान रैली निकाली, लोगों को जागरूक बनाया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

किसी भी उम्र में हो सकता है कैंसर, नियमित जांच करवाएं- डा. घोड़ावत,

लाडनूं में कैंसर जागरूकता अभियान रैली निकाली, लोगों को जागरूक बनाया

लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा कैंसर जागरूकता के लिए वॉकथॉन रैली का आयोजन शनिवार किया गया। रैली का प्रारंभ अशोक स्तंभ प्याऊ से किया गया और विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली राजकीय चिकित्सालय होते हुए घोड़ावत होस्पीटल पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में विमल विद्या विहार, आदर्श विद्या मंदिर, सेठ सूरजमल भूतोड़िया स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं छात्राओं की बड़ी संख्या शामिल रहीं। साथ ही तेरापंथ महिला मंडल की सभी पदाधिकारी व सदस्याएं व नगर की प्रमुख महिलाएं भी सम्मिलित रहीं। रैली में पुलिसकर्मी शाकिर व यातायात पुलिसकर्मियों का पूरा सहयोग मिला। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं व अल्पाहार की व्यवस्था घोड़ावत हॉस्पिटल में सराहनीय रहीं।

कैंसर को छिपाएं नहीं, तत्काल उपचार जरूरी

कार्यक्रम में शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विजय सिंह घोड़ावत ने कैंसर रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। इसके लिए नियमित रूप से मेडिकल जांच करवाई जानी और चिकित्सकीय निर्देशों की पालना आवश्यक है। प्रसिद्ध सेवाभावी चिकित्सक डा. बीएस राठौड़ की स्मृति में डायबीटीज और कैंसर मुक्ति के लिए सतत सक्रिय फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. ज्योत्स्ना राठौड़ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैंसर से बचाव के तरीके और सावधानियां बताई। उन्होंने कहा कि कैंसर छुपाने की चीज नहीं है, उसका इलाज तत्काल करवाना चाहिए। उन्होंने आधुनिक खान-पान और रहन-सहन और उनके तौर-तरीकों को बदलने की जरूरत पर बल दिया तथा लाडनूं को पूर्ण स्वस्थ बनाने की दिशा में सबके सक्रिय सहयोग की आवश्यकता बताई। साथ ही उन्होंने कैंसर जागरूकता के लिए तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निकाली गई रैली और कार्यक्रम को सराहनीय बताया।

बिना डरे करवाएं कैंसर का इलाज

डॉ. पूनम घोड़ावत ने तेरापंथ महिला मंडल के कार्य को श्रेष्ठ व जन हितैषी बताया तथा कैंसर पीड़ित लोगों को सम्बल प्रदान किए जाने की आवश्यकता बताई। डॉ. प्रधान ने कैंसर जैसी बीमारी के लिए किए जा रहे इस कार्य को सराहनीय बताया। साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमलता बैगवानी ने बताया कि वे खुद कैंसर पीड़ित हैं, लेकिन उनका मानना है कि रोग हो या कोई भी परिस्थिति, उससे कभी भी घबराना नहीं चाहिए। कैंसर से डरने के बजाय इसका इलाज करवाना चाहिए। कार्यक्रम में महिला मंडल लाडनूं के कैंसर जागरूकता अभियान की संयोजिका सुमन नाहटा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. ज्योत्सना राठौड़ द्वारा हर महीने की कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला में दिए जाने वाले सहयोग की सराहना की।

इन सबकी रही गरिमामयी उपस्थिति

कैंसर जागरूकता रैली व कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व कलम कला सम्पादक सुमित्रा आर्य पार्षद, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुनीता वर्मा, महिला मोर्चा की लाडनूं शहर मंडल अध्यक्ष रेणु कोचर पार्षद, घोड़ावत होस्पीटल की निर्देशिका मंजू घोड़ावत, तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं की अध्यक्ष सुमन गोलछा, मंत्री राज कोचर,
कैंसर जागरूकता अभियान की संयोजिका सुमन नाहटा तथा तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं की पदाधिकारी महिलाएं, कार्यसमिति सदस्य व साधारण सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन एवं अंत में आभार तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री राज कोचर ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements