पुलिस ने बैठक लेकर डीजे की रोकथाम, बाल-विवाह प्रतिबंध और चाईनीज मांझे का प्रयोग बंद करने के बाबत दिए निर्देश,
सीएलजी सदस्यों, डीजे संचालकों, विवाहस्थल व्यवस्थापकों, व्यापारियों आदि की बैठक लेकर पुलिस व जनता के बीच तालमेल व अपराधों की रोकथाम पर विचार
डीडवाना (kalamkala.in)। पुलिस थाना डीडवाना में जिला कलक्टर पुखराज सैन एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशों की पालना में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम एवं चाइनीज मांझे के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के संबंध में सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, शांति समिति व गणमान्य नागरिकों तथा व्यापारीगण एवं डीजे व फ्लॉर डीजे संचालकों तथा विवाह समारोह आयोजन स्थल के संचालकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन पुलिस व जनता के संबंधों में मधुरता लाने एवं समन्वय स्थापित करने हेतु किया गया। मीटिंग में ध्वनि प्रदूषण एवं चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित नागरिकों को अपेक्षित जनसहयोग से अपराधों की रोकथाम व किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में बताया गया। मीटिंग में उपस्थित नागरिकों को अपेक्षित जनसहयोग से अपराधों कि रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। मीटिंग में मीटिंग में डीजे संचालक, विवाह समारोह स्थल संचालक, व्यापारीगण, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक व पुलिस मित्र उपस्थित रहे।
बाल विवाह की रोकथाम, डीजे प्रतिबंध व हानिकारक मांझे की बिक्री व प्रयोग पर पाबंदी पर चर्चा
मीटिंग में वतर्मान में चल रहे शादियों के सीजन में ‘बाल-विवाह मुक्त भारत’ अभियान को सफल बनाने, बाल विवाह नहीं करने व देखने-सुनने पर प्रशासन को सूचित करने तथा बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की अपील की गई। डीजे संचालकों को डीजे रात्रि 10 बजे तक नियमानुसार आवाज में बजाकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना करने की हिदायत करते हुए आदेश की जानकारी दी गई। मीटिंग में शामिल शहर व आसपास के व्यापारीगण को आगामी मकर संक्राति के त्योंहार पर प्रतिबंधित मांझे तथा पशु-पक्षियों, दुपहिया वाहन चालकों एवं राहगीरों का जीवन संकट में डालने वाले चाइनीज मांझे का क्रय-विक्रय नहीं करने की अपील की गई एवं प्रशासन के नियमों के विरूद्ध पाये जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
