लाडनूं आईसीटी के सूचना सहायक नलिन वर्मा का भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक पद पर चयन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं आईसीटी के सूचना सहायक नलिन वर्मा का भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक पद पर चयन

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं उपखण्ड के सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग में कार्यरत सूचना सहायक नलिन वर्मा का भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र इंदौर में सांइटिस्ट पद पर तकनीकी अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। अपने हासिल उच्च पद का कार्यभार संभालने के लिए उन्हें यहां सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग ने विदाई दी गई। इस अवसर पर विभाग के योगेश कुमार वर्मा, प्रेम सारण, मनोहरलाल रूलानियां, कन्हैया लाल सोनी, नागरमल बेरा एवं अकरम बल्खी ने उन्हें विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आईटीसी विभाग के प्रोग्रामर योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि नलिन वर्मा पिछले 11 वर्षों से राजकीय सेवा में रह कर आई.टी विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपना अध्ययन भी निरन्तर जारी रखा और आखिर उनकी मेहनत रंग लाई है और वे अपने लक्षित मुकाम को हासिल कर पाए। नलिन वर्मा ने बताया कि सतत् प्रयास और मेहनत के साथ उनके आई.टी कार्यालय में सहकर्मियों द्वारा एवं परिवार में पिता भागचंद वर्मा, माता संतोष देवी, भाई आकाश एवं पत्नी पायल वर्मा द्वारा हौसला अफजाई करने से ही वे राजकीय सेवा में रहते हुए भी निरन्तर अध्ययन जारी रख पाए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements