लाडनूं आईसीटी के सूचना सहायक नलिन वर्मा का भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक पद पर चयन
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं उपखण्ड के सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग में कार्यरत सूचना सहायक नलिन वर्मा का भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र इंदौर में सांइटिस्ट पद पर तकनीकी अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। अपने हासिल उच्च पद का कार्यभार संभालने के लिए उन्हें यहां सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग ने विदाई दी गई। इस अवसर पर विभाग के योगेश कुमार वर्मा, प्रेम सारण, मनोहरलाल रूलानियां, कन्हैया लाल सोनी, नागरमल बेरा एवं अकरम बल्खी ने उन्हें विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आईटीसी विभाग के प्रोग्रामर योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि नलिन वर्मा पिछले 11 वर्षों से राजकीय सेवा में रह कर आई.टी विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपना अध्ययन भी निरन्तर जारी रखा और आखिर उनकी मेहनत रंग लाई है और वे अपने लक्षित मुकाम को हासिल कर पाए। नलिन वर्मा ने बताया कि सतत् प्रयास और मेहनत के साथ उनके आई.टी कार्यालय में सहकर्मियों द्वारा एवं परिवार में पिता भागचंद वर्मा, माता संतोष देवी, भाई आकाश एवं पत्नी पायल वर्मा द्वारा हौसला अफजाई करने से ही वे राजकीय सेवा में रहते हुए भी निरन्तर अध्ययन जारी रख पाए।
