लाडनूं के रींगण में पिकअप के पलटने से डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल, घायलों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य महिला, पुरुष व बच्चे शामिल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के रींगण में पिकअप के पलटने से डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल,

घायलों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य महिला, पुरुष व बच्चे शामिल

लाडनूं (kalamkala.in)। किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर ध्यावा से तिलोटी गांव जा रहे एक ही परिवार के सदस्यों को रींगण गांव के पास हादसे का शिकार होना पड़ा। पिकअप के अनियंत्रित होकर सालासर रोड पर रींगण तिराहे पर पलट जाने से हुए इस हादसे में पिकअप में सवार करीब 18 महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गए। सभी घायल ध्यावा गांव के निवासी हैं और मेघवाल जाति के थे, जो पहरावणी रस्म में शामिल होने तिलोटी गांव जा रहे थे। सभी घायलों को एम्बुलेंस से मीठड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय, डीडवाना के बांगड़ उप जिला चिकित्सालय एवं सीकर के कल्याण होस्पीटल भेजा गया है। मौके पर जसवंतगढ़ पुलिस थानांतर्गत मीठड़ी पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी पहुंच गए।

kalamkala
Author: kalamkala

Advertisements

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

विवाहेत्तर अवैध सम्बंधों के कारण हुई प्रभुराम की हत्या, उसे कार सहित जलाकर मिटाए गए सबूत, बल्दू के प्रभुराम को पत्नी ने ही फोन कर बुलाया और उसका आना ही बना उसकी मौत का कारण, पुलिस ने मात्र 48 घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुर्म कबूल करवाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements