वाहनों में भर कर आए करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने लाडनूं के बड़ा बास में फैलाया आतंक, बंदूक से फायरिंग, तलवार- सरियों- लाठियों से मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ करने के पांच आरोपियों को दबोचा, लाडनूं पुलिस की सफल कार्रवाई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाहनों में भर कर आए करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने लाडनूं के बड़ा बास में फैलाया आतंक,

बंदूक से फायरिंग, तलवार- सरियों- लाठियों से मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़ करने के पांच आरोपियों को दबोचा, लाडनूं पुलिस की सफल कार्रवाई

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने यहां बड़ा बांस में गाड़ियों में लाठियां वगैरह हथियार लेकर आए बदमाशों द्वारा एक परिवार या दूसरे गुट पर हमला कर उन्हें गंभीर मारपीट करने व तोड़फोड़ करने के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने गत 3 दिसम्बर की रात्रि में घर में घुसकर गंभीर मारपीट की। इस सम्बन्ध में शौकत खां मूनखानी ने 4 दिसंबर को पुलिस थाना लाडनूं में एक रिपोर्ट दी कि वह और उसके घर वाले घर के अंदर थे। तभी 3-4 गाड़ियों और 10-15 मोटरसाइकिलों पर 40-50 लोग सवार होकर लाठी-सरिया बरछी, तलवार और बंदूक से फायरिंग करते हुए घर के अंदर घुसे और घर में तोड़फोड़ की तथा जान से मारने की धमकी दी। उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इन लोगों द्वारा की गई मारपीट से उनके सिर और पैर पर गंभीर चोटें आई। बीच-बचाव करने वालों के साथ भी इन मुलजिमों ने मारपीट की, फिर वे लोग वहां से भाग गये।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर दबिश देकर दबोचा पांच मुलजिमानों को

पुलिस ने इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 301/24 धारा 189 (2),115(2), 126(2), 324(5), 331 (6), 351 (2) (3) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण में तकनीकी सहायता व घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक करके घटना में शामिल आरोपियों को चिह्नित किया जाकर मुल्जिमानों के छुपे हुए संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर रिपोर्ट में नामजद पांच आरोपियों अमजद खां पुत्र अमीन खान कायमखानी, निवासी मगरा बास लाडनूं, ईमरान खां पुत्र अमीन खान कायमखानी, निवासी मगरा बास लाडनूं, युनूस खां पुत्र मेहबूब खान कायमखानी निवासी मगरा बास लाडनूं, अमजद खां पुत्र अयूब खान कायमखानी, निवासी बड़ा बास लाडनूं और सलीम खां पुत्र ईब्राहीम खान कायमखानी निवासी जावा बास लाडनूं को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

बदमाशों को दबोचने में रही इस पुलिस टीम की सफलता

इस मामले में थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार डूडी द्वारा मय जाप्ता इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए नामजद पांच आरोपियों को दस्तयाब व गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सीआई के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी राजेश कुमार उप निरीक्षक, एएसआई पर्वतसिंह, हेड कांस्टेबल गोपालराम, सिपाही अब्दुल शकीर, आमीन खां, सुखाराम, मुकेश, राजकुमार, सत्यनारायण, किशोर, शिवशंकर, डीएसपी टीम के सुशील व सुरेन्द्रसिंह की टीम ने प्रभावी कार्रवाई की। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन व एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में सीआई राजेश कुमार डूडी व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements