राष्ट्रीय संगठन रीयल हेल्प ब्यूरो में स्टेट मीडिया इंचार्ज बने वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर, लेखन, पत्रकारिता व जन सम्पर्क के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवाओं और समाज सेवा को ध्यान में रख कर किया मनोनयन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राष्ट्रीय संगठन रीयल हेल्प ब्यूरो में स्टेट मीडिया इंचार्ज बने वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर,

लेखन, पत्रकारिता व जन सम्पर्क के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवाओं और समाज सेवा को ध्यान में रख कर किया मनोनयन

लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रीय स्तर पर न्याय, सेवा, शिक्षा, समाज सेवा, मानवाधिकार व राष्ट्रीय हितों के लिए कार्य करने वाले संगठन ‘रीयल हेल्प ब्यूरो’ में राजस्थान प्रांत इकाई के लिए ‘प्रदेश मीडिया प्रभारी’ पद पर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यायावर को नियुक्त किया गया है। ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तसीम अहमद ने यायावर को उनकी लेखन, पत्रकारिता व जन सम्पर्क के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवाओं और समाज सेवा से निरन्तर जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए यह पदभार सौंपा गया है। उन्हें ब्यूरो स्टेट मीडिया इंचार्ज मनोनीत करते हुए उन्हें रीयल हेल्प ब्यूरो के उद्देश्यों, नीतियों व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार व उनकी व्यापक क्रियान्विति के लिए सांगठनिक सहयोग का दायित्व दिया है। गौरतलब है कि यायावर पिछले 49 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं। वे अनेक दैनिक समाचार पत्रों में सम्पादक व संवाददाता के रूप में सतत् कार्यशील रहे हैं। वे जैविभा विश्वविद्यालय में पीआरओ के रूप में कार्यरत हैं। अ.भा. कुशवाहा महासभा राजस्थान प्रदेश के प्रदेश सचिव एवं एबीकेएसएम पत्रकार समिति के प्रदेशाध्यक्ष पद का जिम्मा भी यायावर के पास है तथा देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन आईएफडब्लूजे के लाडनूं में अध्यक्ष हैं। उनकी पुस्तक ‘कुलदेवी कुलदेवता वर्णन’ प्रकाशित हो चुकी तथा ‘सांखला वंश सर्वस्व’ पुस्तक प्रकाशनाधीन हैं। इसके अलावा उनके द्वारा सम्पादित ‘स्टोन्स ऑफ इंडिया’ और ‘डायरेक्टरी ऑन मार्बल एंड ग्रेनाइट’ व ‘सैनी ज्योति’ का प्रकाशन हो चुका। अन्य कुछ पुस्तकों का लेखन कार्य जारी है। इनकी विभिन्न रचनाएं देश भर के पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी। इनके द्वारा संचालित व सम्पादित ‘सैनी घोष’ ब्लॉग साइट काफी लोकप्रिय है और ‘कलम कला’ न्यूज पोर्टल व समाचार पत्र के लिए कार्यकारी सम्पादक के रूप में यायावर कार्यरत हैं। रीयल हेल्प ब्यूरो में इनकी प्रदेश स्तरीय नियुक्ति पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements