झरड़िया के पास भिड़ी बोलेरो और स्विफ्ट कार, हादसे में एक की मौत और 10 हुए घायल
लाडनूं (kalamkala.in)। एन.एच. 58 पर ग्राम झरड़िया के पास बोलेरो व स्विफ्ट कार में हुई भीषण भिड़ंत में एक की मौत हो गई और 10 जने घायल हो गए। सभी घायलों को नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस की सहायता से लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया। इस दुर्घटना में रामस्वरूप पुत्र गोपाल स्वामी निवासी गौराऊ, गोपालदास पुत्र रामदास, हार्दिक स्वामी पुत्र मनोज, छैलू सिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी बीकानेर मेउसर,भेरूराम पुत्र अखाराम, छोटूराम, विक्रम, संदीप, सुरजाराम, अमानाराम, गोपालदास घायल हो गए। इनमें अमानाराम व गोपालदास को गंभीर हालत में अन्यत्र रेफर किया गया है। वहीं अखाराम की मौत हो गई। चिकित्सकों ने अखराम निवासी मुंदियाऊ को मृत घोषित कर दिया। मृतक अखाराम (35 वर्ष) पुत्र प्रताप राम जाति हरिजन निवासी मुंदियाऊ (जायल) है, जो बीएसएफ का जवान था और मेघालय के शिलांग में 172 में बटालियन में पोस्टेड था। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। घायलों में से 4 जनों की हालत गंभीर होने से उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया। हादसे की सूचना पाकर लाडनूं थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार डूडी व सहायक उपनिरीक्षक पर्वत सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है।
एक वाहन सवार शादी से लौट रहे थे और दूसरे सामान लेकर गांव लौट रहे थे
इस बोलेरो व स्विफ्ट कार की टक्कर से हुए हादसे में दोनों वाहनों में सवार लोग अपने-अपने कार्यों के लिए जा रहे थे। स्विफ्ट कार में सवार लोग ओड़ींट गांव में शादी में शामिल होकर वापस अपने गांव मुंदेव लौट रहे थे और बोलेरो गाड़ी में सवार लोग निम्बी जोधा में खरीददारी करने के बाद गोराऊ गांव जा रहे थे। ग्राम झरडिया के पास पहुंचने पर दोनों वाहनों में परस्पर भीषण भिड़ंत हो गई और एक व्यक्ति को उसमें जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।