लाडनूं पुलिस ने मूंग से भरी पिकअप चोरी की वारदात का पूर्ण खुलासा किया, बूढा पुष्कर से पिकअप और अन्य पिकअप से मूंग भी किए बरामद

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं पुलिस ने मूंग से भरी पिकअप चोरी की वारदात का पूर्ण खुलासा किया,

बूढा पुष्कर से पिकअप और अन्य पिकअप से मूंग भी किए बरामद

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां बादेड़ के कृषि उपज मंडी के समर्थन मूल्य पर फसल तुलाई केन्द्र की चौकसी की धज्जियां उड़ाते हुए चोरों द्वारा मूंग से भरी पिकअप उड़ा कर ले जाने के मामले का स्थानीय पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। इस मामले में पूछताछ, सूचनाओं, सीसी टीवी फुटेज आदि से लगातार की गई पड़ताल के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच कर उनकी गिरफ्तारी की और उनका पुलिस कस्टडी का रिमांड कोर्ट से प्राप्त करके की गई पूछताछ के बाद चोरी की गई पिकअप गाड़ी और चुराए गए मूंग भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।

तीनों चोरों की गिरफ्तारी के बाद की गई सघन पूछताछ

पुलिस ने इस प्रकरण में थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी के नेतृत्व में पुलिस थाना स्तर की टीम, डीएसटी टीम और साइबर सेल के प्रयासों से तीन शातिर चोरों कै पकड़ने में सफलता मिली थी। गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों में प्रह्लादराम बावरी (35) पुत्र आईदानराम जाति बावरी निवासी मौकलपुर थाना गोटन, विनोद चौहान (28) पुत्र बीरबलराम उम्र जाति बावरी निवासी पालियावास थाना पादुकलां और मुकेश बावरी (20) उर्फ भाणु पुत्र रतनाराम जाति बावरी निवासी सुरियास हाल निवासी पालियावास थाना पादुकलां शामिल थे। इनसे की गई गहन पूछताछ में इनके द्वारा उड़ाई गई पिकअप और उनमें भरे मूंगों का पता लगाया जा सका। ये तीनों शातिर चोर हैं और इनके विरुद्ध पहले भी कई जगह अनेक मुकदमे दर्ज हो चुके थे। बादेड़ तुलाई केन्द्र पर खड़ी मूंग से भरी पिकअप को ये चोर लेकर रास्ते बदलते हुए जालौर की तरफ चले गए थे। पुलिस के समक्ष यह एक चुनौती पूर्ण तफ्तीश थी। बादेड़ के समर्थन मूल्य तुलाई केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों के दो दिनों से खराब होने और वहां लगे सुरक्षा गार्ड व्यवस्था की कमी के चलते तथा साथ ही उनकी लापरवाही व असहयोग के कारण यह काफी जटिल अनुसंधान था, पर पुलिस ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और सफलता हासिल की। इस मामले की रिपोर्ट चैनाराम जाट (40) पुत्र भागीरथ राम जाट निवासी चुण्डासरिया ने पुलिस को दी थी, जिसमें में 25 नवम्बर को उसकी पिकअप गाड़ी नम्बर आरजे 37 जीए 2753 को अपने खेत की उपज 27 क्विंटल मूंग से भरकर बादेड़ बस स्टैण्ड पर स्थित समर्थन मूल्य तुलाई केन्द्र पर लेकर आने और मूंग तुलवाने के लिये टोकन कटवाने के बाद नम्बर नहीं आने पर अपनी पिकअप गाड़ी को वहीं पर छोड़ कर चले जाने और अगले दिन सुबह गाड़ी मूंग सहित लापता होने की जानकारी थी।

बूढ़ा पुष्कर से बरामद हुई चोरी गई पिकअप

पुलिस टीम की गहन पूछताछ और समय व रास्तों आदि का तारतम्य जोड़ने पर चोरी गई पिकअप और मूंगों का पता लगाया जा सका। इन चोरों द्वारा ले जाई गई चैनाराम की पिकअप को पुलिस ने बूढ़ा पुष्कर से बरामद करने में सफलता हासिल की और उसमें भरे मूंगों को चोरों की अन्य गाड़ी में भरे हुए बरामद किए हैं। इस प्रकार लाडनूं पुलिस ने थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार डूडी के नेतृत्व में मुस्तैदी और सजगता से अनुसंधान करते हुए मामले का पटाक्षेप किया और बरामदगी के बाद चोरों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भिजवाया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements