अपनी समस्या को लेकर सीधे बीडीओ से मिलें, मध्यस्थ नहीं रखें- कुमुद सोलंकी,
ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
अबू बकर बल्खी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को विकास अधिकारी कुमुद सौलंकी ने समस्त ग्राम पंचायतों की ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीडीओ कुमुद सौलंकी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम विकास अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में चालू वर्ष की कैश बुक की अपडेट, विकास पंजिका से जुड़ी जानकारी, अंकेक्षण शुल्क जमा की सूचना, पंचायत पौधशाला की स्थिति, नरेगा वार्षिक प्लान, ऑडिट पैरा की अनुपालना, एमपी व एमएलए लेड के पूर्ण कार्यों की सीसी पर चर्चा, ई-पंचायत पर कार्यों की अपडेशन पर चर्चा सहित स्वामित्व योजना, पट्टा अपलोड की प्रोग्रेस सहित 12 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर अपडेट ली गई। इससे जुड़े कार्यों को पूर्ण रखने के निर्देश दिए। सोलंकी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी अपनी ग्राम पंचायतों से संबंधित कोई भी समस्या लेकर सीधे विकास अधिकारी से मिलें, उन्हें किसी मध्यस्थ को साथ लाने की आवश्यकता नहीं है। बैठक में विकास अधिकारी कुमुद सौलंकी, रामदयाल शर्मा सहायक अभियंता, सहायक विकास अधिकारी सांवरमल शर्मा, रघुवीर सिंह व समस्त ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
