प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से लगाए सांगानेरी हैंड प्रिंट के ठप्पे,
हेंड ब्लॉक प्रिंट करती प्रधानमंत्री की फोटो बनेगी सांगानेरी प्रिंट का ब्रांड
जयपुर (kalamkala.in)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक है, ऐसे में अपने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। सांगानेर को पहचान दिलाने वाले सांगानेरी प्रिंट, जिसकी वजह से आज सांगानेर की देश-विदेश में विशिष्ट पहचान है। 500 साल पुराना सांगानेरी प्रिंट गुलाबी नगरी जयपुर की पहचान के रूप में प्रसिद्ध सांगानेरी प्रिंट का इतिहास 500 साल से भी पुराना है। ईस्ट इंडिया कंपनी के दौर में आमेर के राजपरिवार ने इस अद्भुत कला की शुरुआत की थी। सांगानेरी प्रिंट में प्राकृतिक रंगों और जड़ी बूटियों का समावेश करके कपड़ों पर बेल-बूटों की कलात्मक छपाई की जाती है। इस उद्योग से करीब तीन लाख लोग प्रत्यक्ष तौर पर तथा लाखों लोग अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हुए हैं। जयपुर में 900 से अधिक सांगानेरी प्रिंट की औद्योगिक इकाइयां लगी हुई हैं।
राइजिंग राजस्थान के दौरान जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से हैंड ब्लॉक प्रिंट किया, तो सांगानेर के सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, सभी का दिल खुश हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैंड ब्लॉक करती हुई यह तस्वीर सांगानेरी प्रिंट का ब्रांड बनेगी और आने वाले दिनों में सांगानेर के ज्यादातर फैक्ट्री और दुकानों पर देखने को मिलेगी। हमारे क्षेत्र से विधायक बने और उसके बाद मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरीके से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सांगानेर को विशेष तवज्जो दी जा रही है। इस बाबत सांगानेर के रहवासियों में अत्यंत उत्साह है।