लाडनूं में समर्थन मूल्य पर खरीद वापस शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र के किसानों ने यहां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर राजफेड द्वारा समर्थन मूल्य खरीद कार्य पुनः शुरु करवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा गया है कि वर्तमान में समर्थन मूल्य ख्रीद जारी है, लेकिन यहां राजफेड द्वारा क्षमता पर्ण हो जाना बता कर खरीद बंद कर दी गई है। इसे लेकर क्षेत्र के किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यहां के समर्थन मूल्य केन्द्र के फिर से शुरू करवाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वाले किसानों में जगदीश गोदारा, रामनिवास गोदारा, श्रवण व्यास, श्रीचंद, भीकूलाल, राधेश्याम, हरिराम, धर्माराम, महेन्द्र, गोपालराम, रामचन्द्र, गिरधारीराम, तिलोकचंद , प्रेमाराम, गोपाल, मूलराज, हरेन्द्र, हरकरण, छोगाराम आदि शामिल थे।
