डीडवाना में राज्य सरकार के एक वर्ष पर कार्यक्रमों का शुभारम्भ : प्रथम दिन ‘रन फोर विकसित राजस्थान’ के साथ जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ, प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी करेंगे ‘पंच गौरव’ का शुभारंभ, जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन व विकास पुस्तिका का विमोचन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डीडवाना में राज्य सरकार के एक वर्ष पर कार्यक्रमों का शुभारम्भ : प्रथम दिन ‘रन फोर विकसित राजस्थान’ के साथ जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ,

प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी करेंगे ‘पंच गौरव’ का शुभारंभ, जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन व विकास पुस्तिका का विमोचन

डीडवाना (kalamkala.in)। वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 12 दिसम्बर गुरुवार को ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ आयोजित की गई। इस दौड़ में बड़ी संख्या में अधिकारियों, गणमान्य लोगों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया और विकसित राजस्थान का संकल्प लिया। ‘रध फोर विकसित राजस्थान’ को जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। इसके अलावा गुरुवार को बांगड़ कालेज में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ भी जिला कलेक्टर सैन ने किया। साथ ही जिला स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव का कार्यक्रम डीडवाना के राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में आयोजित किया गया। बांगड़ महाविद्यालय के सेन्ट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भू-प्रबंध आयुक्त भू-प्रबंध अरुण गर्ग का आतिथ्य रहा। जिला कलक्टर पुखराज सेन ने कार्यक्रम में नवचयनित युवाओं को नियुक्त पत्र व वेलकम किट प्रदान किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने नव चयनित को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

15 दिसम्बर तक आयोज्य विविध कार्यक्रमों में 13 को प्रभारी मंत्री करेंगे प्रदर्शनी का अवलोकन और जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 13 दिसंबर को इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि आयोजनों के क्रम में प्रातः 10 बजे बांगड़ महाविद्यालय परिसर में जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा। इस बहुरंगी प्रदर्शनी में राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही जिले के पंच गौरव का शुभारंभ किया जाएगा। जिले में एक उपज, एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा समुचित विकास को सुनिश्चित करने के लिए जिले के पंच गौरव के रूप में जाना जाएगा। जिला कलक्टर सेन ने बताया कि तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा जिला प्रशासन तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा संपादित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा।

13 से 15 दिसंबर तक इन विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कलेक्टर सेन ने बताया कि आयोजन के इसी क्रम में शुक्रवार 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन आयोजित होगा तथा शनिवार 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन एवं रविवार 15 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं आयुष्मान मॉडल सीएचसी, वन मित्रों द्वारा पौधों की देखरेख आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements