Download App from

Follow us on

तनाव से दूर रह करें परीक्षाओं की तैयारी और शिक्षा के साथ ही कौशल विकास कर पाएं सफलता- आकाश, प्रतिभा सम्मान समारोह में किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

तनाव से दूर रह करें परीक्षाओं की तैयारी और
शिक्षा के साथ ही कौशल विकास कर पाएं सफलता- आकाश,

प्रतिभा सम्मान समारोह में किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मोटिवेशनल गुरु शंकर आकाश ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का समय सामने है। विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से तनाव रहित होकर ही परीक्षाओं की तैयारी करना चाहिए, क्योंकि कोई भी सफलता-असफलता जीवन की अंतिम नहीं होती। अनेक विद्यार्थी परीक्षाओं को बोझ समझ कर तनाव में आ जाते हैं और अपने जीवन को समाप्त कर लेते हैं, यह किसी भी तरह से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि नौकरी हासिल करना आज कोई आसान काम नहीं रहा है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ अपने कौशल का विकास भी करना चाहिए और नौकरी लेने वालों की जगह नौकरी देने वालों में अपना नाम लिखाना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूरजमल भूतोडिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जयनारायण रेगर ने विद्यार्थियों को एकाग्र भाव से अध्ययन करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि अब जो उनके पास समय बचा है, उसमें भी जागरूक रहकर पढ़ाई की तरफ पूरा ध्यान दें तो परीक्षा की अच्छी तैयारी की जा सकती है। कार्यक्रम में सब इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल एसपी वर्मा ने विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत बताई तथा परीक्षा तैयारी की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई।

इन सबको किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और बोर्ड कक्षाओं के मेजर टेस्ट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर्ता विद्यार्थियों में कला से बाबूलाल खींची, विज्ञान वर्ग से अंजली प्रजापत व नेहा माली, वाणिज्य से भवानीशंकर प्रजापति एवं कृषि विज्ञान से पायल सैनी शामिल हैं इसी प्रकार कक्षा 10 के विद्यार्थी अशोक मेघवाल, तनुश्री, राजवीर सिंह व अंकित कालेरा तथा कक्षा 8 से प्रभात नागपुरिया, इशिका जांगिड व वीरेन विश्नोई आदि विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में बाबूलाल खींची व कनिष्ठ वर्ग में विक्रम निठारवाल व सोनम प्रजापत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें भी समारोह में विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन पवन परिहार ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रधानाचार्य भंवरलाल मील ने किया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य व अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy