तनाव से दूर रह करें परीक्षाओं की तैयारी और शिक्षा के साथ ही कौशल विकास कर पाएं सफलता- आकाश, प्रतिभा सम्मान समारोह में किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

तनाव से दूर रह करें परीक्षाओं की तैयारी और
शिक्षा के साथ ही कौशल विकास कर पाएं सफलता- आकाश,

प्रतिभा सम्मान समारोह में किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मोटिवेशनल गुरु शंकर आकाश ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का समय सामने है। विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से तनाव रहित होकर ही परीक्षाओं की तैयारी करना चाहिए, क्योंकि कोई भी सफलता-असफलता जीवन की अंतिम नहीं होती। अनेक विद्यार्थी परीक्षाओं को बोझ समझ कर तनाव में आ जाते हैं और अपने जीवन को समाप्त कर लेते हैं, यह किसी भी तरह से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि नौकरी हासिल करना आज कोई आसान काम नहीं रहा है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ अपने कौशल का विकास भी करना चाहिए और नौकरी लेने वालों की जगह नौकरी देने वालों में अपना नाम लिखाना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूरजमल भूतोडिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जयनारायण रेगर ने विद्यार्थियों को एकाग्र भाव से अध्ययन करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि अब जो उनके पास समय बचा है, उसमें भी जागरूक रहकर पढ़ाई की तरफ पूरा ध्यान दें तो परीक्षा की अच्छी तैयारी की जा सकती है। कार्यक्रम में सब इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल एसपी वर्मा ने विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत बताई तथा परीक्षा तैयारी की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई।

इन सबको किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और बोर्ड कक्षाओं के मेजर टेस्ट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर्ता विद्यार्थियों में कला से बाबूलाल खींची, विज्ञान वर्ग से अंजली प्रजापत व नेहा माली, वाणिज्य से भवानीशंकर प्रजापति एवं कृषि विज्ञान से पायल सैनी शामिल हैं इसी प्रकार कक्षा 10 के विद्यार्थी अशोक मेघवाल, तनुश्री, राजवीर सिंह व अंकित कालेरा तथा कक्षा 8 से प्रभात नागपुरिया, इशिका जांगिड व वीरेन विश्नोई आदि विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में बाबूलाल खींची व कनिष्ठ वर्ग में विक्रम निठारवाल व सोनम प्रजापत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें भी समारोह में विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन पवन परिहार ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रधानाचार्य भंवरलाल मील ने किया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य व अध्यापकगण उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements