स्वर्णिम विकास से राजस्थान को नई पहचान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन, विकास प्रदर्शनी का अवलोकन, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन एवं पंच गौरव का शुभारंभ, डीडवाना जिले के पंच गौरव- ईसबगोल कृषि फसल, खेजड़ी वृक्ष, मकराना मार्बल्स उत्पाद, पर्यटन स्थल डीडवाना शहर और बास्केटबॉल खेल

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

स्वर्णिम विकास से राजस्थान को नई पहचान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी,

राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन, विकास प्रदर्शनी का अवलोकन, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन एवं पंच गौरव का शुभारंभ,

डीडवाना जिले के पंच गौरव- ईसबगोल कृषि फसल, खेजड़ी वृक्ष, मकराना मार्बल्स उत्पाद, पर्यटन स्थल डीडवाना शहर और बास्केटबॉल खेल

डीडवाना (kalamkala.in)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने यहां प्रेस से संवाद के दौरान जिलेवासियों सहित समस्त प्रदेशवासियों को राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की और कहा कि राजस्थान की सरकार लोक सेवाओं, सुविधाओं और विकास के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ ही बहुआयामी विकास के जरिये विकसित राजस्थान की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में विकसित राजस्थान की सुनहरी पहचान पाने के लिए सरकार हर क्षेत्र के उत्थान और हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है और एक वर्ष की अवधि में सरकार ने जो काम किए हैं, वे उल्लेखनीय हैं। आने वाले वर्षों में राजस्थान हर क्षेत्र में विकास और उत्तरोत्तर उन्नति की स्वर्णिम पहचान कायम करेगा।
प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के कार्यों, निर्णयों एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की सफलता के लिए अधिकाधिक जनसहभागिता के प्रयासों को और अधिक तेज करने की आवश्यकता है ताकि हर जरूरतमन्द तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। वे यहां राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।

मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

इससे पूर्व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने वहां हुए भव्य समारोह में ‘जिला विकास पुस्तिका’ का विमोचन तथा ‘नागौर के पंच गौरव’ का शुभारंभ किया। जिला विकास प्रदर्शनी बहुरंगी एवं आकर्षक रही। इसमें राज्य सरकार की एक वर्षीय उपलब्धियों, बजट घोषणाओं आदि के साथ ही जिले में एक वर्ष में हुए विभिन्न विकास कार्यों, गतिविधियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा आंचलिक विकास के विभिन्न आयामों पर सचित्र जानकारी प्रदर्शित की गई। प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा नागरिकों ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जिले के समग्र विकास की झांकी से आमजन रूबरू हो सकेंगे।

जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जिला प्रशासन तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा संपादित मल्टीकलर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी इस अवसर पर किया। इसमें प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले में हुए विकास कार्यों, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की उपलब्धियों और आंचलिक विकास की विभिन्न गतिविधियों पर केन्द्रित संक्षिप्त जानकारी रंगीन छायाचित्रों के साथ प्रकाशित की गई है।
प्रभारी मंत्री द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संपादित ‘सुजस’ के विशेषांक, राज्य स्तरीय विकास पुस्तिका, सफलता की कहानियां, फोटो एल्बम’ विकास के रंग, तस्वीरों के संग’, विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का ब्रोशर, विकास कैलेंडर एवं विकास हैंडबुक का भी विमोचन किया गया।

जिले के पंच गौरव का शुभारंभ

समारोह में जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जिले के पंच गौरव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जानकारी दी गई कि हर जिले को स्थानीय विशिष्टताओं व परम्परा के आधार पर नई पहचान देने की राजस्थान सरकार की अभिनव पहल के अन्तर्गत जिले की पांच विशिष्टता को आकार देने के लिए एक उपज, एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन और एक खेल पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए इनसे संबंधित क्षेत्रों एवं गतिविधियों के उन्नयन के लिए ‘पंच गौरव’ चिह्नित किए गए हैं। इस जिले के लिए पंच गौरव हैं- एक जिला एक उपज में ईसबगोल, एक जिला एक प्रजाति में खेजड़ी, एक जिला एक उत्पाद में मकराना मार्बल्स, एक जिला एक पर्यटन स्थल में डीडवाना शहर और एक जिला एक खेल में बास्केटबॉल है। प्रभारी मंत्री ने पंच गौरव की स्टॉल्स का भी अवलोकन कर उनसे संबंधित जानकारी ली। साथ ही बास्केटबॉल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बास्केटबॉल कोर्ट में खिलाड़ियों के साथ खेल कर बास्केटबॉल खेल के विकास के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। इससे पूर्व अजमेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुए किसान सम्मेलन के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के किसानों से भी संवाद किया। इस दौरान बांगड़ महाविद्यालय सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, किसानों एवं युवाओं ने वर्चुअल माध्यम से प्रसारण को देखा तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। प्रभारी मंत्री द्वारा इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में कालीबाई भील स्कूटी योजना अंतर्गत 27 स्कूटियों एवं 20 से अधिक बालक-बालिकाओं को साइकिल का प्रतीकात्मक वितरण किया गया। साथ ही जिले भर में 6891 साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से प्रभारी मंत्री द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से पांच टैबलेट सहित 901 टैबलेट वितरित किए गए।

इन सबकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, मकराना प्रधान श्रीमती सुमिता भींचर, जितेन्द्र सिंह जोधा, करणीसिंह लाडनूं, आईएएस सचिव पर्यवेक्षक अरुण गर्ग, जिला कलक्टर पुखराज सेन, अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र कुमार मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार व जिला वन संरक्षक सुनील कुमार सहित जनप्रतिनिधि एव! गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements