मेहनत, ईमानदारी व दृढ संकल्प से मिलती है सफलता- एडि. एसपी हिमांशु शर्मा, लाडनूं के विमल विद्या विहार में ‘करियर गाइडेंस वर्कशॉप’ आयोजित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मेहनत, ईमानदारी व दृढ संकल्प से मिलती है सफलता- एडि. एसपी हिमांशु शर्मा,

लाडनूं के विमल विद्या विहार में ‘करियर गाइडेंस वर्कशॉप’ आयोजित

लाड़नूं (kalamkala.in)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने कहा है कि सच्ची सफलता केवल मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प से ही प्राप्त की जा सकती है। असफलता जीवन मेें एक पड़ाव मात्र होती है, इसे अंतिम नहीं समझना चाहिए। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तक निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम और लगन की आवश्यकता होती है। वे यहां विमल विद्या विहार विद्यालय में शनिवार को कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ‘करियर गाइडेंस वर्कशॉप’ में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में हर बुराई और नशे से दूर रहने की सलाह दी और सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बचने का संदेश दिया। एडि. एसपी शर्मा ने अपने सहज और सरल अंदाज में बच्चों को आगे बढ़ने के महत्वपूर्ण गुर बताए और समझाया कि अपने करियर की दिशा में तैयारी के लिए अभी से जुट जाना जरूरी है। वर्कशॉप में उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस सेवा और लोक सेवा आयोग से संबंधित परीक्षाओं के सम्बंध में भी जानकारियां दी। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी अति. एसपी शर्मा ने अनुभव के साथ्ळा देकर उन्हें संतुष्ट किया। वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके करियर को लेकर मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरित करना था, जो काफी सहायक सिद्ध हुआ। अंत में विद्यालय की प्राचार्या ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हिमांशु शर्मा का सम्मान भी किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements