चार सालों से पेयजल समस्या से जूझ रहे बाड़ा के लोगों ने दी पंचायत चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी,
पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ज्ञापन लेकर दिया शीघ्र समस्या समधान का भरोसा
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती बाड़ा के ग्रामवासियों ने जन स्वास्थ्य मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मिलकर उन्हें बरसों से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामवासियों के लिए पानी का उच्च जलाशय निर्माण करवाने बाबत एवं अन्यथा पंचायत राज चुनावों का बहिष्कार करने की सूचना दी। इस पर मंत्री चैधरी ने उन्हें बाड़ा गांव में पेयजल पहुंचाने की जिम्मेदारी लेते हुए पूरा भरोसा दिलाया है कि जो भी योजना बने उनके गांव तक पानी अवश्य पहुंचा दिया जाएगा। ग्राम जल एवं स्वास्थ्य समिति बाड़ा के अध्यक्ष पेमाराम तेतरवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में पीएचईडी मंत्री को बताया कि ग्राम पंचायत चरला के ग्राम बाड़ा में पिछले 4 वर्षों से पानी की किल्लत बनी हुई है। पीने के पानी के लिए जूझते ग्रामीणों की समस्या को लेकर अब तक सभी प्रशासनिक स्तर पर ज्ञापन दिए जा चुके और धरना-प्रदर्शन तक किए जा चुके। विगत विधानसभा और लोकसभा चुनावों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया, जिसकी सूचनाएं जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत करके आश्वासन देकर एवं कुछ समय के लिए पानी की सप्लाई शुरू करवा कर लोगों को रोका, लेकिन मात्र तीन-चार दिनों बाद ही फिर से वही किल्लत वाली स्थिति बन गई। बाड़ा गांव केे लोगों को निकटवर्ती लाडनूं तहसील के गांव कासण से मटकों में भर कर सिर पर रख कर पीने का पानी लेकर आना पड़ता है। सम्पन्न लोग तो ट्रेक्टर-टैंकर से प्रति टैंकर 600 रूपयों तक में पानी खरीदना पड़ रहा है, जो हर किसी के लिए संभव नहीं है। इस गांव में गरीबों एवं अनुसचित जातियों की आबादी अधिक (करीब 80 प्रतिशत) है।
प्रधान व जिला प्रमुख भी कर चुके बाड़ा के लिए मांग
ज्ञापन में बताया गया है कि बाड़ा गांव की पेयजल की विकट स्थिति को लेकर विधानसभा चुनाव में सुजानगढ से भाजपा प्रत्याशी रही, बीदासर पंचायत समिति की प्रधान संतोष मेघवाल ने आपको ज्ञापन देकर ग्राम बाड़ा में ओवर हेड वाटर स्टोरेज टैंक और पाईप लाईन की स्वीकृति बाबत लिखा था, ताकि ग्रामीणों के पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सके। इस पर आपके प्रयासों से अतिरिक्त मुख्य अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग चूरू ने मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जयपुर को प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति भिजवाने के लिए गत 26 जून को पत्र लिखा था। प्रस्ताव के अनुसार ग्राम बाड़ा में 99.74 लाख की लागत से ओवरहेड वाटर टैंक निर्माण और डीआई पाईप लाईन की स्वीकृति के लिए लिखा गया था। चूरू जिला परिषद की जिला प्रमुख श्रीमती वंदना आर्य ने भी आपको इसी तरह का पत्र देकर प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति जारी करने के लिए लिखा था। इसके बावजूद अभी तक कोई ओवरहेड टैंक आज तक यहां नहीं बनाया गया है। गांव मे पानी के लिए बहुत अधिक परेशानी पहले की तरह से ही बनी हुई है।
ग्रामीणों ने लिया चुनाव बहिष्कार का निर्णय
अब इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि इस ओर पर्याप्त गंभीरता से ध्यान देते हुए बाड़ा में ओवरहेट टैंक व पाईप लाईन की स्वीकृति प्रदान करवा कर निर्माण कार्य नहीं करवाया गया, तो ग्रामवासियों का निर्णय है कि पूरे गांव के सभी मतदाता आगामी पंचायतराज चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। गांव का कोई भी मतदाता मतदान के लिए नहीं जाएगा तथा गांव में किसी भी नेता को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह ज्ञापन देने वालों में पेमाराम तेतरवाल के अलावा गोविन्द, रामनिवास, रामपाल, जगदीश, बजरंग, विकास, बुलाराम, भगवानराम, धनाराम, नवरत्न, नोपाराम, कैलाश, मदनलाल, किशनाराम स्वामी, सोहनसिंह चारण, कालुराम, भंवराराम, भंवरसिंह, पुसाराम, वासुदेव, श्रवणराम, भागीरथ, केसाराम आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ReplyForward
Add reaction
|