अध्यापकों की पदोन्नति पर विद्यालय ने किया सम्मान समारोह व नवीन पद का कार्यग्रहण करवाया गया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अध्यापकों की पदोन्नति पर विद्यालय ने किया सम्मान समारोह व नवीन पद का कार्यग्रहण करवाया गया

लाडनूं (kalamkala.in)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी में बुधवार को पदोन्नति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पर पदोन्नत हुए ओमप्रकाश मीणा एवं रामनिवास मेहरा का विद्यालय परिवार की ओर से माला-साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश नारवाल ने कहा कि कर्मचारियों के जीवन में पदोन्नति का अवसर बहुत ही सुखद और महत्वपूर्ण होता है। कर्मचारी के पदोन्नत होने पर उसे उच्च पद की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलता है।जिससे कर्मचारी की कार्य क्षमता एवं कार्य कुशलता बढ़ती है। इसका निश्चित रूप से विद्यार्थियों को लाभ मिलता है। सरकार को कर्मचारियों एवं शिक्षकों की समयवद्ध पदोन्नति प्रक्रिया अपनानी चाहिए। प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुए इस सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से पदोन्नत होने वाले शिक्षकों को साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। उनके कार्यग्रहण के अवसर पर उपप्राचार्य भींवाराम थालोड़, राजूलाल स्वामी, मोहन जाखड़, विजयकुमार सैनी, चंद्राराम मेहरा, परमेश्वर महला, राहुल खंडेलवाल, रमेश जांगिड़, ममता महला, पूजा चौधरी, रवि प्रकाश शर्मा, नाथूसिंह, विनीता रुहेला, उषा कुमारी, सरदार सिंह, मंजू भदाला, विकेश कंवर, अभिषेक शर्मा, अभिषेक खंडेलवाल, मोहम्मद कादिर, जगजीवन पंवार, सुखदेव दैया, रणजीत सिंह, प्रकाश, नाथूराम सैन एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ के नेतृत्व में जिले की टीम गठित, भारतीय जनता पार्टी की 128 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा, लाडनूं के जगदीश पारीक जिला उपाध्यक्ष व नीतेश माथुर जिला मंत्री मनोनीत

लाडनूं के हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी ने हास-परिहास से सबको गुदगुदाया, हंसाया और रिझाया, तेज बरसात के बीच लाडनूं में फूटी काव्य की गंगा, जैन विश्व भारती में ‘काव्य की सुर-सरिता’ कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन