दुजार ग्राम में रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, मिले 17 परिवाद, निस्तारण के निर्देश,
ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन, विद्युत सप्लाई, जल भराव आदि समस्याएं उठाई
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में लाडनूं तहसील की ग्राम पंचायत दुजार में रात्रि-चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों ने अपनी समस्याएं निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की। इस रात्रि चौपाल में कुल 17 परिवाद प्राप्त हुए। इन समस्याओं में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के तहत पानी सप्लाई सुचारू नहीं होने, जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ी गई सड़कों के पुनर्निर्माण, उप पशु चिकित्सालय का निर्माण, विद्युत सप्लाई को बाकलिया से हटाकर लाडनूं पावर हाउस में जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने, आम गुवाड़ में गोगामेड़ी के पास पानी भराव, गौशाला भूमि आवंटन आदि हैं। इस सभी समस्याओं का निस्तारण करने की कलेक्टर से मांग की गई।
जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने सभी समस्याओं के परिवादों को सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार को इन सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडे, ग्राम विकास अधिकारी के साथ अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
