अम्बेडकर के अपमान के नाम पर गृहमंत्री का पुतला जलाया, ज्ञापन और प्रदर्शन किया, कांग्रेस कमेटी व अम्बेडकर दलित अधिकार मंच के तत्वावधान में बड़ी संख्या में लोग जुटे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अम्बेडकर के अपमान के नाम पर गृहमंत्री का पुतला जलाया, ज्ञापन और प्रदर्शन किया,

कांग्रेस कमेटी व अम्बेडकर दलित अधिकार मंच के तत्वावधान में बड़ी संख्या में लोग जुटे

लाडनूं (kalamkala.in)। कांग्रेस कमेटी लाडनूं के तत्वावधान में विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां उपखंड कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया और राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन देकर यहां उपखंड अधिकारी को बाबा साहब डा. अम्बेडकर के अपमान जनक बयान के लिए शाह से सार्वजनिक माफी मंगवाने व मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। इसी आशय का एक ज्ञापन अम्बेडकर दलित अधिकार मंच के तत्वावधान में भी सौंपा गया।

कुछ ऐसा मजमून था ज्ञापन का

ज्ञापन में राज्यसभा में हाल ही के शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति दिए गए अपमाजनक वक्तव्य को उनके लिए अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य बताते हुए देश की अधिकांश जनता तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, प्रगतिशील विचारों के सामान्य वर्ग के नागरिकों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। तथा मांग की गई है कि अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये तथा राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री से इन्हें मंत्रिमण्डल बैठे बर्खास्त करवाना चाहिए।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वालों में विधायक मुकेश भाकर, एडवोकेट हरिश मेहरड़ा, अयूब खां मोयल, ओमप्रकाश
मो. मुश्ताक खान कायमखानी, सरिता कुमारी, हनुमान, महेन्द्र जेवरिया, छगन मेघवाल, भंवरलाल रैगर, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद मनसब खान, सरपंच मंगलपुरा चम्पालाल मेघवाल, मोहनराम जानूं, नदीम बलखी, राजेंद्र भिड़ासरी, याकूब खां, अली मोहम्मद खां, सोहनाराम जाट, रामदेव चोयल, बजरंग लाल, हनुमान राम भाकर, गजराज बीरड़ा, आमीन खां बड़ा बास, हंसराज रोहलण रोडू आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements