Download App from

Follow us on

ड्राइवर ट्रेक्टर मय ट्रोली खड़ी कर चाय पीकर लौटा तो ट्रेक्टर-ट्रोली गायब मिले, चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी, वाहन चोरों की बढ़ती कार्रगुजारियों से लोग हुए परेशान

ड्राइवर ट्रेक्टर मय ट्रोली खड़ी कर चाय पीकर लौटा तो ट्रेक्टर-ट्रोली गायब मिले,

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी, वाहन चोरों की बढ़ती कार्रगुजारियों से लोग हुए परेशान

लाडनूं (kalamkala.in)। वाहनों की चोरियां आजकल आम हो चुकी है। वाहन चोर इतने दुस्साहसी हो गए हैं कि घर या दुकान के सामने खड़ी बाइक या अन्य व्हीकल थोड़ी ही देर में पार कर देते हैं। सरे बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र व घनी आबादी क्षेत्र से भी वाहनों की चोरियां हो जाती हैं। अनेक मोटर साईकिलें चोरी होने और रिपोर्ट पुलिस में दर्ज होने के बावजूद उनका पता लगाना तक मुश्किल हो जाता है। चोर इतने शातिर हैं कि बहुत जल्दी ऐसे वाहनों को खुर्द-बुर्द तक कर डालते हैं। लाडनूं के कृषि उपज समर्थन मूल्य तुलाई केन्द्र से मूंग से भरी पिकअप की चोरी के मामले में तो पुलिस की सक्रियता सराहनीय रही और चंद दिनों में ही पिकअप और आरोपी पकड़े गए। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता।

इस तरह कुछ ही देर में चोरों ने उड़ाया ट्रेक्टर-ट्रोली

हाल ही में फिर हाईवे पर खड़ी ट्रेक्टर- ट्रोली को चंद समय में उड़ा ले जाने की आश्चर्यजनक वारदात हुई है। इस बारे में न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाडनूं के मार्फत पुलिस को इस वाहन चोरी की रिपोर्ट मिली है, जिसे दर्ज करके जांच शुरू की गई है। परिवादी मो. हसन पुत्र करीमबक्स तेली निवासी निम्बी जोधां ने अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध यह रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार गत 16 अक्टूबर को करीब 10 बजे परिवादी अपने टैफे ट्रेक्टर सं. आरजे 10 आरसी 9864 की ट्रोली में खण्डा भरकर डाबड़ी खाली कर वापिस लाडनूं आया तथा सिनेमा हॉल के पास ट्रेक्टर व ट्रोली खड़ा करके चाय पीने के लिये गया था। जब चाय पीकर वापिस आया तो वहां ट्रेक्टर ट्रोली नहीं मिले। इधर-उधर पूछताछ की एवं फिर आसपास व लाडनूं में कई जगह पूछताछ एवं खोजबीन की, फिर भी ट्रेक्टर-ट्रोली कहीं नहीं मिले। इस ट्रेक्टर के चैसिस नंबर MEA665A1JN2442509 व इंजिन नंबर S337.1BB2542 हैं तथा मॉडल MF 1035 DI है, रंग लाल है। इस रिपोर्ट को पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक पर्वत सिंह कर रहे हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy