लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत करने पर सफलता निश्चित- चारण,
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होने पर फतेहसिंह चारण का हुआ समारोह पूर्वक सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम गिरधारीपुरा स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन करके स्कूल के पूर्व छात्र रहे फतेहसिंह चारण के हाल ही में हिंदी विषय से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर उच्च रैंक से चयनित होने पर उनका विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों की ओर स्वागत-सम्मान किया गया। उन्हें समारोह पूर्वक तिलकार्चन, माल्यार्पण एवं साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व फतेहसिंह भारतीय वायु सेना में भी सर्वोच्च सेवाएं दे चुके थे।
प्रधानाध्यापक राजेंद्र बीरड़ा ने बताया कि चारण ने इस विद्यालय में सन् 1987 से 1992 तक अध्ययन किया था और वे विद्यालय के होनहार विद्यार्थी रहे थे। वे साधारण परिवार से होकर भी मेधावी थे।चारण ने भारतीय वायु सेना में 23 साल तक अपनी सेवाएं देते हुए ही स्वयंपाठी विद्यार्थी के तौर पर सारी उच्च शिक्षा प्राप्त की एवं काफी बार नेट, सेट की परीक्षाएं उत्तीर्ण की। गत 30 जून को वे जूनियर वारंट ऑफिसर से सेवानिवृत हुए। गिरधारीपुरा से चारण शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती से सर्वोच्च पद को हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं।
छात्रों को किया प्रेरित
इस अवसर पर फतेह सिंह चारण ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि वे भी इसी विद्यालय में उनकी तरह छात्र रहे थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय इस विद्यालय एवं अपने गुरुजनों को प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि यदि सभी छात्र लक्ष्य निर्धारित कर, लगातार परिश्रम एवं धैर्य के साथ किसी भी परीक्षा की तैयारी करें, तो सफलता सुनिश्चित हो सकेगी। सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापक राजेंद्र बीरड़ा, मनोहर लाल जांगिड़, भरत चोटिया, ज्योति ढाका आदि शिक्षक एवं एसएमसी अध्यक्षा दुर्गा देवी, उप सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल हुड्डा, नंदा राम बुरड़क, बाबूलाल कड़वासरा, सवाईसिंह, भंवरदान, हीरालाल मेघवाल, रामेश्वर कड़वासरा, आसाराम मूंड, जेठाराम, नथमल जांगिड़, बाबूलाल मुंड, आसाराम कड़वासरा, आसाराम मेघवाल, जेठाराम हुड्डा, अर्जुन मूंड, गिरवर दान, बाला राम शेषमा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन एंकर राजेंद्र बीरड़ा ने किया।