लाडनूं में जरूरतमंद लोगों को उनकी बस्ती में पहुंच कर किया गया गर्म कम्बलों व स्वेटरों का वितरण,
श्री आनंद परिवार सेवा समिति बांटेगी 500 कम्बल, सेवा अभियान रहेगा निरन्तर जारी
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय सामाजिक संगठन श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में यहां गरीब बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण किया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह सांवराद ने बताया कि श्री आनन्द परिवार सेवा समिति द्वारा कुल 500 गर्म कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत बुधवार को करंट बालाजी रोड, भोपा बस्ती व बावरी कॉलोनी में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का कार्य निरन्तर जारी रखा जाएगा।सहयोगकर्ता भामाशाह कंचन देवी भूतोड़िया ने बताया कि शीत ऋतु में पड़ने वाली भीषण ठंड और शीतलहर के कारण गरीब और खुले में जीवनयापन करने वाले लोगों के सामने मुसीबत आ जाती है। ऐसे में लोगों को उन्हें शीतलहर से बचाव के लिए मदद के लिए आगे आना चाहिए। पीड़ित व जरूरतमंद लोगों की सेवा व सहयोग से बढ़ कर कोई पुण्यकर्म नहीं होता है। इस वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री आनंद परिवार सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत पालसिंह सांवराद व भामाशाह कंचन देवी भूतोड़िया के अलावा सरपंच देवीपाल सिंह थाणूं, समिति के उपाध्यक्ष मुराद खान इंडियन धर्मेंद्र वाल्मिकी, राजेश सोनी, राजेंद्र चोटिया, आजाद सिंह, आदिल खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
