निम्बी जोधां पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब,
खोखरी-बल्दू मार्ग पर कणवाई निवासी सुरेंद्र सिंह को 53 पव्वे अवैध शराब सहित दबोचा
लाडनूं (kalamkala.in)। निम्बी जोधां पुलिस ने खोखली के बस स्टेंड से आगे बल्दू की तरफ से आते एक व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी ली, तो उसके पास एक सफेद कट्टे में भरी 53 पव्वे सादा देशी शराब ढोला मारू ब्रांड मिली, जिसे वह अवैध रूप से बेचने के लिए ला रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 19/54 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अवैध शराब जब्त की और आरोपी सुरेन्द्रसिंह (24) पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी कणवाई को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र गिला कर रहे हैं।
इस प्रकार पकड़ा गया शराब सहित मुलजिम
पुलिस थाना निम्बी जोधां से 22 दिसम्बर को हेड कांस्टेबल बस्तीराम (263), कांस्टेबल रामकुवांर (117), अजय (2073)0सरकारी वाहन बोलेरो से लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने के लिए निकले। खोखरी बस स्टेण्ड के पास उन्हें खास मुखबिर से सूचना मिली कि बल्दू पेट्रोल पम्प से खोखरी रोड़ की तरफ एक शक्स सफेद प्लास्टिक कट्टा में शराब लिये बेचने की फिराक में है। इस इतला पर वे मुखबिर के बताये रास्ते की तरफ गए तो एक शक्स सफेद प्लास्टिक का कट्टा लिये बल्दू की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे रोक कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम-फता सुरेन्द्रसिह पुत्र अमरसिह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी कणवाई बताया। उसके पास कट्टे मे सामान के बारे में पूछने पर उसमें देशी ढोला मारू शराब होना बताया। मौतबिरान के सामने कट्टे को चैक करने पर उसमें 53 पव्वे ढोला मारु देशी सादा शराब के पाए गए। उसके पास शराब के लिए कोई लाईसेन्स या परमिट नहीं होना पाया गया। इसका मामला जुर्म धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध कर जांच एएसआई राजेन्द्र गिला को सौंपी गई। मुल्जिम को हवालात में बंद कर संतरी के सुपुर्द किया गया। जब्त शराब को मालखाना में जमा किया गया।