मेगा हाइवे पर बढ़ते हादसों में पीड़ितों की सेवा के लिए मुख्यमंत्री ने उपलब्ध करवाई एम्बुलेंस सेवा, सांवराद बस स्टेंड पर पार्क के साथ एम्बुलेंस का किया लोकार्पण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मेगा हाइवे पर बढ़ते हादसों में पीड़ितों की सेवा के लिए मुख्यमंत्री ने उपलब्ध करवाई एम्बुलेंस सेवा,

सांवराद बस स्टेंड पर पार्क के साथ एम्बुलेंस का किया लोकार्पण

लाडनूं (kalamkala.in)। किशनगढ़-हनुमानगढ मेगा हाइवे पर डीडवाना और लाडनूं के बीच आएदिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने इस मार्ग पर हादसों का शिकार होकर घायल होने वालों की सहायतार्थ एक 108 एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई है। इस एम्बुलेंस और एक पार्क का शुभारंभ बुधवार को नव वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करके किया गया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आवंटित इस 108 एम्बुलेंस सेवा का फ़ीता काटकर भाजपा नेता करणी सिंह ने ग्रामवासियों को समर्पित किया गया और इस सेवा के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही सांवराद बस स्टैण्ड पर निर्मित पार्क का भी उद्घाटन किया गया। यह पार्क ग्राम पंचायत सांवराद द्वारा विकसित किया गया है। पार्क के पास बस स्टैण्ड पर सांसद कोटे से हाईमास्ट लाईट भी लगाई गई हैं, जिससे पार्क व बस स्टैंड के सौंदर्य में वृद्धि हुई है।इस अवसर पर भाजपा नेता करणी सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, जगदीश सिंह, सांवराद सरपंच सुधीर चोटिया, सरपंच लक्ष्मण सिंह, सरपंच मूल सिंह, भवानी सिंह घिरड़ौदा, दौलत सिंह, रामकृपाल सिंह, प्रेम सिंह, जयनारायण शर्मा, पन्नालाल शर्मा, दयाल राम, भंवर लाल मेघवाल, कैप्टन गोविंद सिंह, शिवराज सिंह, मदन सिंह चारण,बिशन सिंह,
रतन सिंह, शेरा राम मेघवाल, खुमाण राम शर्मा, दिलीप सिंह, डीडवाना से डॉ. नटवर बिंदल, उपप्रधान ओमप्रकाश लील, कोलिया मंडल भाजपा अध्यक्ष पप्पू राम मेघवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ईश्वर सिंह ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements