अपरिचित से ओनलाइन प्लेटफार्म पर सम्पर्क से बचें- थानाधिकारी हरेकृष्ण तंवर,  टैगोर स्कूल में किया गया साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर व्याख्यानमाला का आयोजन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अपरिचित से ओनलाइन प्लेटफार्म पर सम्पर्क से बचें- थानाधिकारी हरेकृष्ण तंवर, 

टैगोर स्कूल में किया गया साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर व्याख्यानमाला का आयोजन

लाडनूं (kalamkala.in)। टैगोर स्कूल निम्बी जोधां में साइबर अपराध से बचाव व सड़क सुरक्षा नियमों पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थानाधिकारी हरिकिशन ने बताया कि साइबर अपराध की जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताए तथा कोई भी साईबर अपराध होने के उपरांत की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार का डिजिटल संपर्क करने से बचना चाहिए। मोबाइल का उपयोग हमेशा उचित, आवश्यक व सीमित रूप से करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी निर्देशों, यातायात के नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा इमरजेंसी सेवाओं आदि की जानकारी से सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ थानाधिकारी हरिकिशन तंवर एवं उनके स्टाफ सदस्य बस्तीराम, रामचंद्र, कृष्ण कुमार आदि के साथ अभिभावक भागीरथ सिंह चौहान द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्यप्रकाश सिखवाल, प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह देवल, प्रिंसिपल नीतू शर्मा एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण, साफा, शॉल व प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय के निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने बढ़ते साइबर क्राइम और सड़क हादसों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करके सबको जागरूक करने के लिए थानाधिकारी एवं अन्य सभी के प्रति को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements