बंद मकान के सभी ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और कीमती सामान पर किया हाथ साफ
लाडनूं। यहां रेलवे फाटक के पास वार्ड नं. 24 में रजा इलाही मस्जिद के समीप रहने वाले संजित सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह चौहान (रावणा राजपूत) के बंद मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपयों के सोने-चांदी के जेवर, नकद राशि और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। बुधवार को दोपहर 3 बजे वह जब अपने घर लौटा, तो उसे घर के ताले तोड़ कर चोरी किए जाने का पता चला।
यह हुई रिपोर्ट दर्ज
इस बारे में मकान मालिक संजीत सिंह चौहान ने पुलिस को रिपोर्ट देकर पूरी जानकारी दी है। चौहान ने लिखा है कि 8 जनवरी बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे वह रेल्वे फाटक के पास स्थित अपने निवास पर आया, तो उसके निवास के मैन गेट का ताला टूटा हुआ मिला।अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर कमरा वगैरह के सभी ताले टूटे हुये थे। सामान सारा बिखरा पड़ा था। अलमारी व बक्शे के ताले भी टूटे मिले। जब उनको संभाला तो काफी कीमती सामान उनमें से गायब मिला। उसके चोरी गए सामान में सोने की फुलडी- 1, चांदी का कड़ला- 2, सोने की चूड़ियां- 3, कान की लूंग की जोड़ी- 1, पायजेब जोड़ी 2, चांदी की मूर्ति- 3, चांदी के सिक्के- 115, सोने की बालियां- 3 जोड़ी, 25 हजार रुपए नगदी, चांदी की चूड़ियां 4 जोड़ी, नाक का कांटा- 3, चांदी की अंगूठियां- 3, 4 ग्राम सोने की गिन्नियां तथा कपड़े व अन्य कीमती सामान को उसके घर से अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। चौहान ने रिपोर्ट में बताया है कि वह गत 28 दिसम्बर से अपने ननिहाल गया हुआ था और बुधवार दोपहर को ही वापस लौटा है। पुलिस ने इस चोरी की वारदात की रिपोर्ट को धारा 305 (ए) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गोपाल राम कर रहे हैं।
