रास्ता पूछने के बहाने नकाबपोश तीन बाइक सवारों द्वारा वृद्धा को धक्का मार गिराने व गले से सोने की कंठी-मादलिया तोड़ कर ले जाने के मामले में एक गिरफ्तार, सोने की कंठी बरामद

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रास्ता पूछने के बहाने नकाबपोश तीन बाइक सवारों द्वारा वृद्धा को धक्का मार गिराने व गले से सोने की कंठी-मादलिया तोड़ कर ले जाने के मामले में एक गिरफ्तार, सोने की कंठी बरामद

लाडनूं (kalamkala.in)। बाईक सवार तीन जनों ने रास्ता पूछने के नाम पर एक वृद्धा महिला को रोक कर उसे धक्का देकर गिरा कर उसके गले से कंठी व मादलिया तोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर और सूचनाएं एकत्र करके मुलजिमों की पहचान की। इसके बाद बीदासर कस्बे में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके द्वारा दी गई निशानदेही पर छीनी गई गले की कंठी बरामद भी की है।

सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए मुलजिमान

इस वारदात को लेकर महावीर खिलेरी ने स्थानीय पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी दादी मां गोमती देवी 12 अप्रेल 2023 को दोपहर करीब 3 बजे खेत से घर आ रही थी। तभी एक सफेद-ब्लेक रंग की बिना नम्बर प्लेट लगी मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति, जिन्होंने मुंह पर गमछा बांध रखा था, ने उसकी दादी मां को चुण्डासरिया जाने का रास्ता पूछा। दादी मां उन्हें रास्ता बताने लगी, इतने में उन्होने उसे धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया तथा गले में पहनी सोने की कंठी व मादलिया को तोड़कर मोटरसाईकिल में सवार होकर चूंडासरिया या खारा रोड की तरफ भाग गये। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मुकदमा धारा 382 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले के अनुसंधान में आसूचना संकलन, फील्ड इंटलीजेन्स व तकनीकी सहायता से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक करते हुऐ वारदात करते वालों को चिन्हित किया। इसके बाद कस्बा बीदासर में संभवित स्थानों पर दबिश दी गई। एक आरोपी नौशाद अली सिलावट (35) पुत्र मोहम्मद अयूब सिलावट निवासी इस्लामिया मदरसा के पास बीदासर को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ व निशानदेही से मुलजिम के कब्जे से सोने की कंठी बरामद कर ली गई।

इनके द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई

संपति संबंधी अपराध के इस प्रकरण में यह प्रभावी कार्रवाई करते हुए लाडनूं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने व चोरी का एक गहना बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इस कार्यवाही में थानाधिकारी राजेश कुमार, कांस्टेबल सुखाराम, जल सिंह व आसूचना अधिकारी अब्दुल शकीर और कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements