हेलमेट और सीटबेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेफिक रूल्स के शिक्षण के साथ साइबर क्राइम पर व्याख्यान, श्री सुभाष बोस स्कूल में पुलिस उप अधीक्षक और थानाधिकारी ने छात्रों को जागरूक किया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हेलमेट और सीटबेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रेफिक रूल्स के शिक्षण के साथ साइबर क्राइम पर व्याख्यान,

श्री सुभाष बोस स्कूल में पुलिस उप अधीक्षक और थानाधिकारी ने छात्रों को जागरूक किया

लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस उपअधीक्षक विक्की नागपाल ने विद्यार्थियों से मोबाइल व इंटरनेट के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सरल भाषा में विस्तार से समझाया। उन्होंने यहां श्री सुभाष बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को जनवरी माह की गतिविधि के तहत सड़क सुरक्षा, ट्रेफिक नियम, ड्राइविंग लाइसेंस व साइबर क्राइम पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक नागपाल ने विद्यार्थियों को वाहन बीमा व ड्राइविंग लाइसेंस के महत्व की जानकारी दी और हेलमेट के प्रयोग का महत्व समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल और सोशल मीडिया के अनावश्यक प्रयोग के प्रति सचेत किया और बढते साइबर क्राइम और विविध आपराधिक तरीकों से बचाव के तरीके भी बताए।

साइबर क्राइम को लेकर विद्यार्थियों ने किए सवाल, पुलिस अधिकारियों ने सोदाहरण समझाया

कार्यक्रम में थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने विद्यार्थियों से दुपहिया वाहन पर हेलमेट आवश्यक रूप से लगाने और कार आदि में सीट बेल्ट लगाए बिना नहीं बैठने की हिदायतें दी और फायदे बताए। उन्होंने कहा कि यह सावधानी आपके और आपके परिवार के लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान विद्यार्थियों ने थानाधिकारी राजेश कुमार से साइबर ठगी और सोशल मीडिया के खतरों को लेकर कई सवाल किए, जिनके जवाब पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग उदाहरण देकर साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। व्याख्यान के प्रारंभ में मां भगवती और नेताजी सुभाष बोस के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथि अधिकारियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर विद्यालय की ओर से स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन शक्ति सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल मील ने आभार ज्ञापित किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements