*पौष बड़ा प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन गौरव पथ पर 12 जनवरी को
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां गौरव पथ रोड़ पर 12 जनवरी रविवार को सुबह 8 बजे से पौष बड़ा का कार्यक्रम रखा गया है। मौहल्लेवासी अगमचंद शर्मा, बाबूलाल कण्डावरिया, धन्नाराम स्वामी, अमरचंद सोलंकी व छगनसिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम बड़ी जैन स्कूल और गौरव पथ के आसपास के निवासियों द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग से किया जाएगा।
जानें क्या है पौष बड़ा
पौष बड़ा राजस्थान में हिंदू पंचांग के महिना पौष के दौरान मनाया जाने वाला त्यौहार है। पौष बड़ा दो शब्दों से मिलकर बना नाम है, जिसका मतलब है- ‘पौष’ यानि हिंदू पंचांग का एक माह और ‘बड़ा’ अर्थात दाल की बनी व तेल में तली नमकीन पकौड़ी। यह पंगत प्रसादी के रूप में वितरित किया जाता है। पौष माह के किसी भी दिन का चुनाव लोग पौष बड़ा त्यौहार मनाने के लिए कर लेते हैं। इस उत्सव द्वारा शीतकालीन मौसम का स्वागत भव्य तरीके से करने के लिए मनाया जाता है। मान्यतानुसार, सर्दी के मौसम में चोला की दाल व गेहू के दलिये का हलवा खाने से शरीर को ताकत मिलती है। अतः इस त्यौहार में सर्दी को ध्यान में रखते हुए पकोडे, दाल-बाटी-चूरमा, मल्टीग्रेन खिचड़ी आदि का भोग प्रसाद बनाकर बाँटा जाता है।