डाटा साईंस एवं एआई सर्टिफिकेशन कोर्स में जसवंतगढ़ के 6 बच्चों को मिले आईआईटी मद्रास से प्रमाणपत्र, वृंदा फाऊंडेशन स्कूल में पुलिस अधिकारियों ने किया बच्चों को सम्मानित 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डाटा साईंस एवं एआई सर्टिफिकेशन कोर्स में जसवंतगढ़ के 6 बच्चों को मिले आईआईटी मद्रास से प्रमाणपत्र,

वृंदा फाऊंडेशन स्कूल में पुलिस अधिकारियों ने किया बच्चों को सम्मानित 

लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती जसवंतगढ़ के प्रमुख शिक्षण संस्थान वृन्दा फाउंडेशन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 6 विद्यार्थियों को आईआईटी मद्रास द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए हैं। इन छात्र-छात्राओं ने आईआईटी मद्रास के डाटा साइंस और एआई सर्टिफिकेशन कोर्स में बेहतरीन प्रदर्शन पर सफलतापूर्वक कोर्स कंप्लीट किया है, जिस पर आईआईटी मद्रास द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर वृंदा फाऊंडेशन स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, साईबर सेल के इंस्पेक्टर महेश शर्मा व भवानी सैन ने अपने हाथों से इन विद्यार्थियों नंदिनी दायमा, कृष्णा भंडारी, विष्णु मोयल, हिमांशी यादव, तमन्ना तंवर व गायन मारोठिया को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शुभांगी जैन ने कहा कि आज का समय ग्लोबल कंपटीशन का है। बच्चों को युगानुकूल शिक्षा देने के लिए समय-समय पर इस स्कूल द्वारा विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर बच्चों को प्रदान किए जाते हैं, ताकि बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में एडवांस बने रहें। कार्यक्रम के दौरान जसवंतगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल भारमल, साइबर प्रभारी मुकेश, मुकेश मीणा, सुभीता, बबलेश, रामचंद्र, बाबूलाल गनमैन, स्कूल फाऊंडर अंजनी कुमार सारस्वत सहित स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements